राज्य खाद्य निगम द्वारा 4 एजीएम सीएमआर की प्रतिनियुक्ति की गई है। कुल क्रियाशील पैक्स 373 हैं। 7311 किसानों से 71954 मीट्रिक टन धान की अधिप्राप्ति की गई है। इसके तहत 5060 किसानों को 10450 लाख रुपए का भुगतान किया गया है। कहा कि 180 लॉट का सीएम आर पैक्स को प्रेषित की जा चुकी है। जिसमें 145 लॉट सीएमआर एसएफसी में जमा हो चुका है। डीएम ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अच्छे प्रदर्शन करने वाले पैक्स को सम्मानित किया जाए एवं खराब प्रदर्शन करने वाले पैक्स पर कार्रवाई की जाए। धान खरीद को लेकर जिला टास्क फोर्स की हुई बैठक, अधिक से अधिक किसानों का कराएं ऑनलाइन निबंधन, बेहतर कार्य करनेवाली समितियां होंगी सम्मानित