मोतिहारी। कड़ाके की ठंढ व कुहासे की वजह से मोतिहारी रूट से चलने वाली लंबी दूरी की अधिकतर ट्रेनें घंटों विलम्ब से चल रही है। सोमवार शाम 5:10 बजे पाटलिपुत्र से चली 15201 इंटरसिटी एक्सप्रेस मंगलवार सुबह 03;23 बजे बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पहुंची। आनन्द विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस 6 घंटे विलम्ब से, 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस 5 घंटे की विलम्ब से, 13022 तथा 13021 अप एवं डाउन मिथिला एक्सप्रेस, 15215 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज एक्सप्रेस व 12557 अप सप्तक्रांति एक्सप्रेस आदि गाड़िया करीब आधे घंटे की बिलम्ब से चल रही है। इसी प्रकार इस रेलखंड पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेनें भी घंटो विलम्ब से चल रही है। ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।