बिहार विभूति सीताराम सिंह मेमोरियल युथ फेस्टिवल पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच तालिमपुर व फेनहारा के बीच महंत रामचरित दास उच्च विद्यालय मड़पा मोहन में खेला गया। तालिमपुर की टीम के कैप्टन आलोक ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया। निर्धारित 16 ओवर में छह विकेट पर 134 रन बनाए। वहीं फेनहारा की टीम ने निर्धारित ओवर में 115 रन पर ऑल आउट हो गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी पकड़ीदयाल कुमार रविन्द्र, राष्ट्रीय युवा कल्याण मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष राणा रंजीत सिंह उपस्थित थे। मौके पर प्रखंड प्रमुख राधेश्याम सिंह, अंचलाधिकारी बिजेंद्र कुमार सिंह बीडीओ अर्पित आनंद समेत सभी पंचायतों के मुखिया व अन्य दर्जनों प्रतिनिधि थे। इन्हें आयोजन समिति द्वारा सम्मानित किया गया।