मोतिहारी। केस में न्याय नहीं मिलने व गलत केस में फंसाने को लेकर पति, बेटा व बेटी के साथ एक महिला कचहरी चौक पर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठी रही।चकिया थाना क्षेत्र के बासघाट विशुनपुर के श्रीतिवारी साह, पत्नी लालमती देवी, पुत्र अंकुर, राहुल व दो बेटियों के साथ धरना पर बैठ गयी है। ठंड के मौसम में ठिठुरते गरीब परिवार की सुधी लेने वाला कोई नहीं है। महिला का कहना है कि गांव का ही एक युवक है जो उसके परिवार समेत गांव के लोगों को तबाह कर दिया है। युवक के खिलाफ छेड़खानी से लेकर मारपीट के चार मामले दर्ज है। चकिया पुलिस से मिलीभगत कर उस केस को फॉल्स करा देता है।