मोतिहारी। नये एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने मंगलवार की शाम पांच बजे अपने कक्ष में पूर्व एसपी डॉ कुमार आशीष से चार्ज लेकर जिले का कमान संभाल लिया। जिले का कमान संभालने के बाद एसपी ने कहा कि अपराध व अपराधियों से जिले को मुक्त किया जाएगा। वहीं शराब के धंधे में लिप्त लोगों की खैर नहीं होगी। नागरिकों से अपील की है कि जिले में शांति व्यवस्था कायम हो इसमें सहयोग करें।लोगों की शिकायत सुनी जाएगी। शिकायतों का निपटारा समय पर त्वरित होगा। थाना स्तर पर जनता दरबार को सक्रिय बनाया जाएगा।ग्रामीण इलाके की शिकायत थानास्तर पर ही निपटारा होगा। नये एसपी कांतेश कुमार मिश्र मोतिहारी पहुंचने के बाद पहले परिसदन में गये। वहां पर गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गयी। परिसदन के बाद कार्यालय कक्ष में पहुंचे। वहां पूर्व एसपी पहले से मौजूद थे। चार्ज का अदान प्रदान हुआ।