मोतिहारी। छतौनी के एक आवासीय होटल में सोमवार की शाम एसपी डॉ कुमार आशीष अपनी विदाई समारोह में कहा कि कौन कहा कि मेरी जुदाई हुई, किसी ने यह खबर उड़ायी होगी, बड़ी शान से रहेंगे आपकी दिलों में इतने दिनों में थोड़ी जगह तो बनायी होगी। एसपी ने अपने कार्यकाल के दौरान उपलब्धियों को गिनायी। अपने अधीनस्थ पुलिस अधिकारी, जवानों व नागरिकों को धन्यवाद दिया। संचालन एपएस कॉलेज के प्राचार्य अरुण कुमार मिश्र ने किया। आईपीएस सह चकिया डीएसपी सारथ आरएस, अरेराज डीएसपी रंजन कुमार थे।