डीएम- सह-प्रधान गणना पदाधिकारी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार जाति आधारित गणना -2022 के प्रथम चरण कार्य की सफलता हेतु जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि जाति आधारित गणना के लिए सहायक, पर्यवेक्षक एवं अन्य गणना कर्मियों द्वारा जिला स्तर, प्रखंड स्तर व नगर निकाय स्तर पर मकान और भवन का भौतिक सत्यापन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए ताकि एक भी घर व परिवार गणना से वंचित ना रहे। साथ ही प्रविष्टि का दोहरीकरण से बचा जा सके। जिले भर में 14 लाख परिवार व 64 लाख आबादी के सभी व्यक्तियों का जाति आधारित गणना किया जाना है। चाहे वे किसी भी जाति या संप्रदाय के हो। गणना के समय बिहार के वैसे निवासी जो किसी कारणवश राज्य या देश से अस्थाई प्रवास की स्थिति में हों, उनकी भी गणना की जाएगी। डीएम ने कहा कि जाति आधारित गणना के निमित्त अपने कर्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन ससमय सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर अपर समाहर्ता पवन कुमार सिन्हा, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी भरत भूषण, डीआईओ रविकेश कुमार आदि थे।