मोतिहारी। एसपी कोठी पर तैनात होमगार्ड जवान बलीराम की हार्ट अटैक से दो जनवरी की रात मौत हो गयी। मृतक जवान कोटवा थाना क्षेत्र के कररिया गांव का रहने वाला था। जवान की पत्नी सुगिया देवी ने नगर थाने में आवेदन देकर कहा है कि उसके पति एसपी कोठी पर डॺूटी कर रहे थे। रात के साढ़े ग्यारह में बीमार होने की जानकारी मिली तो सदर अस्पताल पहुंची। तब तक उनकी मौत हो गयी थी। डॉक्टर से पूछताछ पर उसे जानकारी मिली कि हार्ट अटैक से उसकी मौत हुई है। इसमें किसी की गलती नहीं है। अपनी स्वेच्छा से पोस्टमार्टम नहीं करायी।