मोतिहारी। केन्द्रीय कारा में तीन करोड़ बीस लाख की लागत से तीन बैरक बनेंगी। वह बैरक तीन मंजिला होगा। बैरक में छह खंड होंगे। ग्रील लगा हुआ सुरक्षित बरामदा होगा। पाइप लाइन के जरिये बैरक व शौचालय में पानी की सुविधा होगी। बैरक निर्माण निर्माण के लिए राशि जेल प्रशासन को उपलब्ध हो चुकी है। इसके अतिरिक्त बीस हाइटेक शौचालय बनेगा। शौचालय में पाइपलाइन से पानी की आपूर्ति होगी।जेल अधीक्षक विदु कुमार का कहना है कि जनवरी माह से बैरक निर्माण कार्य शुरु कर दिया जायेगा। बंदियों की संख्या लगातार बढ़ने के कारण कारा में बैरक कम पड़ रहे थे।बैरकों की सख्या बढ़ाने के लिए पटना मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया था। जुट से निर्मित गिफ्ट आइटम अधिक बनेगा बंदियों की ओर से बनाए गए जुट से निर्मित गिफ्ट आइटम की संख्या बढ़ायी जाएगी। घरेलू उद्योग को बढ़ावा देने के कारा में रहे रहे बंदियों को ट्रेंड किया जायेगा। जमानत पर बंदी जब बाहर निकलेंगे तो गांव में स्वरोजगार कर जीविका पार्जन भी कर सकेंगे। बंदियों को समाज के मुख्यधारा में लाने के लिए इस तरह के कई स्कीम चल रहे हैं।