मोतिहारी।नववर्ष पर शराब पीकर खुशी मनाने वाले एक दर्जन लोगों को रक्सौल पुलिस व उत्पाद पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से रात गिरफ्तार किया। जिसमें एक शराब विक्रेता जिउत राऊत भलुअहियां पलनवा थाना निवासी शामिल है।थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर नीरज कुमार बताया कि हजारीमल हाई स्कूल के पास शराब पीकर नाश्ता दुकानदार रामबाबू से मारपीट करने वाले दो शराबी राजन यादव व विनोद को पकड़ा गया।