मोतिहारी। शहर के एसएनएस कॉलेज में अब वोकेशनल कोर्स बीबीए की पढ़ाई शुरू होगी। बिहार विश्वविद्यालय की 31 दिसंबर को हुई सीनेट की बैठक में एस एन एस कॉलेज, मोतिहारी द्वारा भेजे गए वोकेशनल कोर्स बीबीए की पढ़ाई को शुरू करने के प्रस्ताव की स्वीकृति दी गयी है। एसएनएस कॉलेज के मीडिया प्रभारी प्रो नितेश कुमार ने बताया कि इस शैक्षणिक उपलब्धि में शिक्षक व छात्र छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। उन्होंने बताया कि कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार व महाविद्यालय परिवार ने कुलपति, प्रति कुलपति, कुलसचिव ,सीसीडीसी सहित सभी सीनेट सदस्यों का स्वीकृति देने के लिए धन्यवाद किया है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय परिवार इसके आलावा और भी व्यावसायिक पाठ्यक्रम लाने के लिए लगातार प्रयासरत है।