बिहार प्रसिद्ध सोमेश्वर नाथ मंदिर में नववर्ष के पावन अवसर पर जलाभिषेक के पूरे एक साल की खुशहाली की कामना संग कामना परक पंचमुखी शिवलिंग का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मन्दिर प्रबंधन की ओर से बाबा के दरबार को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। वैदिक मंत्रोच्चार व हर हर महादेव के उद्घोष के बीच हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगा नए साल के सुखद उज्जल भविष्य की कामना की। अनुमंडल प्रशासन की ओर से मन्दिर परिसर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई थी। एसडीएम संजीव कुमार व डीएसपी रंजन कुमार के निर्देश पर मन्दिर में दर्शन करने के लिये गर्भगृह के प्रवेश व निकास द्वार सहित पार्वती मन्दिर में अरघा के माध्यम से ही श्रद्धालुओं को जलाभिषेक की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। महामण्डलेश्वर व सोमेश्वर पीठाधीश्वर स्वामी रविशंकर गिरि के द्वारा प्रथम पूजा सम्पन्न करने के बाद मन्दिर के पट को प्रातकाल में ही खोला गया। बाबा सोमेश्वरनाथ का जलाभिषेक करने केबाद श्रद्धालुओं को काल भैरव मंदिर में भी दर्शन पूजन कर कल्याण की कामना करते देखा गया। ऊंचे टीले पर स्थापित कालभैरव मन्दिर के समक्ष भी नव दम्पति व युवक यूवतियो को फोटोग्राफी व सेल्फी लेते दिखा । अशोक स्तम्भ परिसर लौरिया भी बना पिकनिक स्पॉट अरेराज के लौरिया का अशोकस्तम्भ परिसर भी बच्चो के लिए दिन भर पिकनिक स्थल बना रहा।ग्रामीण परिवेश से छोटे छोटे बच्चोे का समूह अशोक स्तम्भ परिसर का भ्रमण कर दिन भर एक जनवरी का आनंद लिया।माता का दर्शन पूजन के साथ लोगो ने नए साल का पिकनिक भी मनाया।