मोतिहारी। दूसरे चरण के नगर निकाय चुनाव को लेकर शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू होगी। एमएस कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर सुबह 8 बजे से मोतिहारी नगर निगम व अरेराज नगर पंचायत चुनाव की मतगणना होगी।निष्पक्ष, स्वच्छ व शांतिपूर्ण मतगणना की पुख्ता तैयारी की गई है। इसको लेकर डीएम व एसपी ने संयुक्त आदेश जारी किया है। मोतिहारी नगर निगम के 413 और अरेराज नगर पंचायत के 82 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। अनाधिकृत व्यक्ति के प्रवेश पर रोकमतगणना केंद्र परिसर व मतगणना हॉल के अंदर अनाधिकृत व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। गेट पर तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी को निर्देश दिया गया है। सिर्फ मतगणना कार्य से जुड़े अधिकारी, मतगणना कर्मी, चुनाव अभिकर्ता, मतगणना अभिकर्ता की प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। मतगणना केंद्र परिसर के अंदर विस्फोटक सामग्री, मोबाइल, माचिस, सिगरेट, चाकू, पानी का बोतल, झोला आदि के ले जाने पर रोक रहेगी। मुख्य द्वार पर होगी फ्रिस्किंग मुख्य द्वार पर फ्रिस्किंग के बाद ही अंदर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। मेटल डिटेक्टर से जांच की व्यवस्था रहेगी। मतगणना को लेकर बनाए गए हैं ड्रॉप गेट मतगणना केंद्र के बाहर भीड़ भाड़ नियंत्रण को लेकर ड्रॉप गेट बनाए गए हैं। सभी जगह मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी व पुलिस बल तैनात किए गए हैं। केटी कॉलेज, चांदमारी चौक से आगे व रेलवे स्टेशन से पहले, बंजरिया पंचायत भवन के सामने व एमएस कॉलेज के पास ड्रॉप गेट बनाए गए हैं। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मतगणना की व्यवस्था की गई है। मतगणना केंद्र के बाहर और अंदर सीसीटीवी की पैनी नजर रहेगी। 47 जगह मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी व पुलिस बल तैनातमतगणना के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर 47 स्थलों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी व पुलिस बलों को तैनात किया गया है। मतगणना केंद्र से लेकर बाहर तक तैनाती की गई है। एमएस कॉलेज मुख्य द्वार से लेकर खेल मैदान, पार्किंग स्थल सहित अन्य जगहों पर तैनाती की गई है। विधि व्यवस्था को चार गश्ती दल की तैनाती विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए चार गश्ती दल तैनात किया गया है। पहला दल एमएस कॉलेज से सिंघिया गुमटी तक, दूसरा एमएस कॉलेज प्रवेश द्वार से बलुआ चौक तक, तीसरा बलुआ चौक से कचहरी चौक तक व चौथा गश्ती दल नगर थाना से स्टेशन होते हुए जनपुल तक भ्रमण शील रहेगा। जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा। एमएस कॉलेज पर 50 पुलिस अधिकारी व 200 पुलिस जवानों की हुई तैनाती नगर निकाय के मतगणना स्थल एमएस कॉलेज में सुरक्षा को लेकर पचास पुलिस अधिकारी व दो सौ पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है। एसपी डॉ कुमार आशीष का कहना है कि मतगणना को लेकर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। तैनाती पुलिस अधिकारी व जवानों के अलावा नगर व उसके आसपास थानों की पुलिस सड़कोां पर गश्त लगाते रहेगी। जुलूस हुड़दंग व विधि व्यवस्था को विगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। सदर डीएसपी सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग करेंगे।