मोतिहारी। लगातार दूसरे दिन कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित रहा। गुरुवार को न्यूनतम तापतान 6.4 डिग्री पर पहुंच गया। जिससे लोग परेशान रहे। सुबह से ही हवा के कारण तापमान में काफी गिरावट आने से ठंड काफी बढ़ गयी थी। शीतलहर के कारण सुबह लोग घरों में दुबके रहे। दोपहर बाद निकली हल्की धूप, लेकिन नहीं मिली राहत दोपहार बादहल्की धूपनिकली लेकिन उससे ठंड से राहत नहीं मिल सकी। कुछ देर के बाद फिर धूप की स्थिति खत्म हो गयी। मौसम वैज्ञानिक डॉ. नेहा पारिक ने बताया कि पछिया हवा के कारण तापमान में गिरावट आयी है। उनके अनुसार अगले चार पांच दिनों तक ऐसी स्थिति रहने का अनुमान है। बच्चे, बीमार व बुजूर्ग व कामकाजी लोगों की बढ़ी परेशानी ठंड के कारण बच्चे, बीमार, कामकाजी लोग व बुजूर्ग लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल बंद रहने के कारण बच्चों को थोड़ी राहत है। लेकिन कामकाजी लोगों, रिक्शा- ठेला चालकों व मजदूरों को ठंड से ठिठुरते हुए जाते देखा गया। बुजूर्ग व बीमार लोगों की परेशानी हो रही है।