मोतिहारी नगर निगम के 413 प्रत्याशियों के भाग्य का फै सला बुधवार को चुनाव संपन्न होने के साथ ही ईवीएम में बंद हो गया। शाम 5 बजे तक कुल 61.05 प्रतिशत मतदान हुआ। इनमें पुरुष 61.66 प्रतिशत व महिला वोटरों के मतदान का प्रतिशत 61.04 प्रतिशत रहा। नगर निगम के 46 वार्ड के 215 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गये।इस दौरान, चुनाव में मेयर पद के लिए 18, डिप्टी मेयर के लिए 24 व वार्ड पार्षद पद के लिए 371 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। मतदान को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था की गयी थी। प्रशासनिक अधिकारी मतदान केंद्रों का लगातार मुआयना कर रहे थे।नगर निकाय चुनाव में सभी संवेदनशील स्थानों व विधि व्यवस्था की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर ड्रोन से निगरानी की गयी। 215 बूथों पर 106 पुलिस अधिकारी, 379 पुलिस जवान की स्टैटिक तैनाती थी।सुपर जोनल व सेक्टर जोनल में 120 पुलिस अधिकारी व 504 पुलिस जवान भ्रमणशील थे। असमाजिक तत्वों से निपटने के लिये बाइकर्स टीम भी सड़कों पर दौड़ लगाती रही। इसके अलावा नगर, मुफस्सिल, छतौनी, बंजरिया, रघुनाथपुर थाने की पुलिस रोड पेट्रोलिंग की। एसपी डॉ कुमार आशीष का कहना है कि नगर निगम चुनाव में ड्रोन से भीड़भाड़ वाले इलाकों में उपद्रवी तथा सौहार्द बिगाड़ने वाले तत्वों पर निगाह रखी गयी। प्रशिक्षित एवं हथियारबंद बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए जिला पुलिस की उड़नदस्ता टीम व नियंत्रण कक्ष भी 24 घंटे क्रियाशील रही। साइबर सेनानी ग्रुप व स्थानीय थाना के आसूचना संकलन नेटवर्क का सहयोग लिया गया। सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में ड्रोन कैमरा से शहर के अलावा परिसीमन में जुड़े नये इलाके बंजरिया, रघुनाथपुर, मजुराहां, बरियारपुर, अमर छतौनी, नंदपुर में निगाहबनी गयी।डीएम ने कई मतदान केंद्रों का किया औचक: निरीक्षणजिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह डीएम शीर्षत कपिल अशोक द्वारा बुधवार को नगरपालिका आम निर्वाचन चुनाव 2022 के निमित्त शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाये रखने के लिए मंगल सेमिनरी मोतिहारी व नवयुवक पुस्तकालय अवस्थित मतदान केंद्र सहित शहर के विभिन्न मतदान स्थलों का औचक निरीक्षण किया गया। डीएम ने शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिये प्रतिनियुक्त अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है। डीएम ने बूथों पर प्रतिनियुक्ति अधिकारियों एवं कर्मियों से की बातचीत तथा शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान कराने को लेकर निर्देश दिया। मतदान केंद्रों पर मतदान के दौरान शांति भंग करने वालों पर कार्रवाई होगी। मौके पर डीडीसी समीर सौरभ सहित प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।पिंक बूथ पर वोट डालने आयी महिला वोटरों में दिखा भारी उत्साह जिला मुख्यालय के मंगल सेमिनरी उच्च विद्यालय पिंक मतदान केंद्र बनाया गया था।यहां दिन के 1240 बजे महिलाओं की लंबी लंबी कतार लगी थी।यहां वोट डालने को लेकर महिलाओं में गजब का उत्साह दिख रहा था। वे पंक्तिबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखीं।यहां कुछ फस्ट टाइम वोटर भी आयी थीं।वोट डालने आयीं रंजना प्रकाश ने बताया कि ठंड के बावजूद वोट डालने आयी हैं। वोट को लेकर काफी उत्साह है।