जिला स्वास्थ्य समिति, मोतिहारी में सोमवार को प्रखंड अनुश्रवण मूल्यांकन सहायकों एवं डाटा ऑपरेटर्स की मासिक बैठक सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सीएस एवं जिला अनुश्रवण पदाधिकारी भानु शर्मा ने प्रखंड अनुश्रवण मूल्यांकन सहायकों एवं डाटा ऑपरेटर्स को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पूर्वी चंपारण जिले के कुल 656 स्वास्थ्य प्रदाताओं का हेल्थ प्रोफाइल आयुष्मान भारत डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पंजीकृत कर दिया गया है। शेष बचे सभी स्वास्थ्य प्रदाताओं को पंजीकृत करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि संजीवनी पोर्टल पर ओपीडी में मरीजों का पंजीकरण करने के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं को पोर्टल पर शत प्रतिशत अंकित करने का निर्देश दिया गया है।