जिले में मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत 3 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के हृदय रोग से पीड़ित दर्जनों बच्चों का राज्य सरकार द्वारा मुफ्त इलाज कराया जा चुका है। जिले के आरबीएसके जिला समन्वयक डॉ मनीष कुमार ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत पूर्वी चंपारण के जीवधारा निवासी 16 वर्षीय आरती कुमारी को भी नया जीवन मिला है। आरती के हृदय का इलाज अहमदाबाद के सत्यसाई हॉस्पिटल में हुआ। इलाज के बाद आरती पढ़ाई के साथ अपना दैनिक कार्य भी बखूबी कर रही है।