जिले के विभिन्न प्रखंडों को कालाजार से मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग 22 जुलाई  से 05 अगस्त 2022 तक कालाजार रोगी  खोज अभियान चला रही है। जिला वेक्टर नियंत्रण पदाधिकारी डॉ हरेंद्र कुमार, वीबीडीएस डॉ सुजीत कुमार वर्मा एवम अरूण कुमार की  देख रेख में आशा फैसिलेटेटर व आशा द्वारा खोज किया जा रहा है। इसमें मझौलिया, बैरिया, एवम चनपटिया प्रखण्ड में कालाजार मरीजों की खोज चल रही है। खोज के दौरान अगर कालाजार के मरीज मिलते हैं तो उनका इलाज कराया जाएगा। वीबीडीएस ने बताया कि खोज के दौरान यदि कोई व्यक्ति 15 या उससे अधिक दिनों से बुखार से पीड़ित है और मलेरिया की दवा व एंटीबायोटिक लेने के बाद भी बुखार ठीक नहीं हुआ हो, तो उसे चिह्नित किया जा रहा है। पेट बड़ा हो गया हो या फिर भूख नहीं लगने के लक्षण हों तो ऐसे व्यक्ति को आशा कार्यकर्ता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) ले जाकर जांच कराएंगी। इसके अलावा अगर किसी व्यक्ति का पूर्व में इलाज हुआ हो और फिर भी उसमें कालाजार के लक्षण दिख रहे हैं तो उसे आशा कार्यकर्ता मायागंज अस्पताल जाने के लिए कहेंगी।