सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा  15 जुलाई से 30 जुलाई तक जिले में चलाया जा रहा है। इसमें 5 वर्ष तक के बच्चों की डायरिया से बचाव को लेकर आशा के माध्यम से उनके क्षेत्र के सभी घरों पर जाकर लाभार्थी के मां को जागरूक किया जा रहा है। प्रत्येक घर में 1 ओआरएस पैकेट भी निःशुल्क दिया जा रहा है। ओआरएस का घोल बनाने की विधि भी बताई जा रही है और हाथ धोने की प्रक्रिया को समझाया जा रहा है। जिन घरों में भ्रमण के दौरान कोई दस्त से ग्रसित बच्चे पाए जाते हैं, उन घरों में ओआरएस के अलावा जिंक की गोली भी दी जा रही  है।