टेंपो और बाइक में जोरदार टक्कर एक की मौत संवादाता भोला प्रसाद महतो पश्चिमी चंपारण के चौतरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत तिरहुत कैनाल नोहर के पास बाइक ऐवाम टैंपू में जोरदार टक्कर हुई । टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक पर सवार दोनों व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गए स्थानीय थाना चौतरवा की पुलिस पदाधिकारी द्वारा दोनों घायलों को अनुमंडलिये अस्पताल बगहा भेजा गया जिसमें एक की मौत रास्ते में ही हो गई मृत व्यक्ति की पहचान बेतिया निवासी सुकवा टोला निवासी अशोक पटेल के रूप में हुई है । एवं घायल व्यक्ति की पहचान अहिरवालिया गांव निवासी घुरा पटेल उम्र 60 वर्ष के रूप में हुई है बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 22 एक्यू 4170 है जो हीरो हौंडा शाइन है मौके पर पहुंची पुलिस पदाधिकारी द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है । टेम्पो चालक टेम्पो लेकर भागने में सफल रहा। अभी तक टेम्पो की पहचान नही हो पाई है। घायल ब्यक्ति को बगहा से बेतिया जी एम सी एच रेफर कर दिया गया है। जिसकी हालत गंभीर बनी हुई हैं। दोनों ब्यक्ति धनहा अपने रिस्तेदार के यहाँ जा रहे थे। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।