बिहार राज्य के चम्पारण जिले के सुप्पी प्रखंड मरपा में दीपक पटेल ने "बेटी की शिक्षा " विषय पर ईश्वर दास जी साक्षात्कार लिया। ईश्वर दास ने बताया कि गरीबी के कारण गांव एवं समाज में बेटियों को सुख और शांति नहीं मिलती है। सरकार द्वारा शिक्षा के लिए सहायता राशि दिया जाता है ,परन्तु वह पर्याप्त नहीं है।सही तरीके से सरकारी योजनाओं का लाभ नही मिलता है। विस्तार पूर्वक बातचीत सुनने के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी बात ।