ढाका थाना क्षेत्र के करमबा गांव निवासी सागर भूषण पांडेय पिता-शशि भूषण पांडेय पर रामगढ़वा थाना में प्राथमिकी संख्या 282/2019 दर्ज हुआ था।जो 419,469,353 आईपीसी की सुसंगत धाराओं में दर्ज किया गया था।जो 2019 से अभियुक्त पांडेय फरार चल रहा था। जिसे आज ढाका थानाध्यक्ष के द्वारा ग्रिफ्तार कर न्यायिक हिरासत मोतिहारी जेल भेज दीया गया है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।