ढाका प्रखंड में पांच क्वॉरेंटाइन केंद्र बने हैं फिर भी दूसरे परदेस से आ रहे प्रवासी मजदूरों को खुद को क्वारन्टाई करने हेतु दर-दर भटकना पड़ रहा है रविवार सुबह गुजरात से छ: प्रवासी मजदूरों का ढाका आगमन हुआ।रेफर अस्पताल ढाका में जांच उपरांत उन्हें बिसरहिया क्वारन्टाई सेंटर पर जाने को कहा गया अस्पताल में सवारी की सुविधा नहीं होने पर प्रवासी मजदूरों झूमते झामते पान गुटखा खाते हुए ढाका के मुख्य मार्केट के भीड़भाड़ वाले इलाके होते हुए बिसरहिया मिडिल स्कूल क्वारन्टाई सेंटर पर पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि यहां जगह खाली नहीं है आप लोग खैरवा हाई स्कूल में बने क्वारन्टाई सेन्टर पर चले जाएं