हम्ज़ा अली जी बिहार जिला चम्पारण ,सिकराना से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि पचपकरी यूथ क्लब के सदस्यों द्वारा रविवार को पचपकरी मध्य विद्यालय के परिसर में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।उक्त शिविर का उद्घाटन जिला परिषद् अध्यक्ष प्रियंका जयस्वाल ने फीता काट कर किया। मौके पर भाजपा नेता दिलीप जी ,पप्पू चौधरी ,मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे। शिविर में डॉ मुदिशा जयस्वाल ,डॉ चंद्रमोहन वर्मा ,डॉ रवि कुमार ,डॉ राजीव वर्मा एवं अन्य डॉक्टर भी उपस्थित थे। शिविर में कुल 1686 लोगों का स्वस्थ जाँच कर उन्हें मुफ्त में दवाइयाँ भी दी गई।इन लोगों में 966 महिलायें व 720 पुरुष थे। इस मौके पर क्लब के दर्जनों सदस्य उपस्थित थे जिन्होंने बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिया एवं आयोजन को सफल बनाया।