चकाई थानाक्षेत्र के गुड़ियाडीह गांव में अवैध रूप से मोरम उठाव करते एक जेसीबी सहित दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी नें बताया गुप्त सूचना मिली थी कि गुड़ियाडीह में अवैध रूप से मोरम का उठाव किया जा रहा है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

मंगलवार को यूको बैंक चकाई के समीप स्थित एक मकान में पूर्व विधायक सह निर्दलीय प्रत्याशी सुमित कुमार सिंह की उपस्थिति में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस दौरान वहाँ एक सभा का भी आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी तादात में पूर्व विधायक के समर्थक मौजूद थे।

विधानसभा चुनाव 2020 में चकाई विधानसभा से पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह को जदयू प्रत्याशी नहीं बनाए जाने से कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है. रविवार को पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन पांडेय की अध्यक्षता में बुलाई गई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

चकाई विधानसभा से झारखंड मुक्ति मोर्चा के टिकट पर पृथ्वीराज हेंब्रम उर्फ पौलुस हेम्ब्रम 8 अक्टूबर को नामांकन करेंगे। उक्त आशय की जानकारी झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता कुलदीप कुमार दास ने दी। वहीं चकाई विधानसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा बामदह गांव निवासी पृथ्वीराज हेम्ब्रम को टिकट दिए जाने के बाद उनके समर्थकों में काफी खुशी का माहौल है।

विधानसभा चुनाव आते ही नेताओं का क्षेत्र में दौरा शुरू हो गया है। इस बीच पिछले चुनाव के दौरान नेताओं द्वारा जनता से किया गया कई वादा आज भी वादा ही बनकर रह गया है। अब चुनाव में नेताओं को उनके द्वारा किए गए वादों की याद जनता मुखर होकर दिला रही है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

मंगलवार को चन्द्रमंडीह पुलिस ने वाहन जांच अभियान के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक बोतल विदेशी शराब को भी बरामद किया गया। वाहन मालिक पटना जिले अंतर्गत मोकामा थाना के मोर गांव निवासी आशीष रंजन को नशे के हालात में गिरफ्तार किया गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

लोजपा नें नीतीश को उखाड़ फेंकने का लिया संकल्प सोमवार को चकाई प्रखंड के माधोपुर में लोजपा नेता विन्देश्वरी पासवान की अध्यक्षता में लोजपा की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में लोजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं नें एक सुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया। बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री पासवान नें कहा कि लोजपा तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री स्वीकार कर सकती है लेकिन नीतीश कुमार को कभी नहीं। नीतीश कुमार सत्ता लोभी व्यक्ति हैं। उनका केवल एक उद्देश्य सत्ता हासिल करना है। बिहार में विकास के नाम पर सिर्फ लूटने का काम किया गया। इस बार विधानसभा चुनाव में लोजपा उन्हें सत्ता से बेदखल कर विकास की राजनीति करने वाले को मदद करेगी। मौके पर राकेश पासवान, विकाश वर्मा, नागेश्वर यादव, लखन पासवान, सुरेश यादव,लखन यादव, गंगाधर पासवान, प्रेम यादव, डोमन पासवान, महाराज पासवान , नन्दकिशोर पासवान, उदय पासवान सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

प्रथम चरण में हो रहे चकाई विधानसभा के चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सोमवार को पांच कंपनी अर्धसैनिक बल के जवान चकाई पहुंचे उक्त जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार चांद ने बताया कि फिलहाल दुलमपुर, धमना, चंद्रमंडीह, बामदाह एवं सरोन में एक एक कंपनी अर्धसैनिक बल के जवान को तैनात किया गया है.चकाई प्रखंड में दो कंपनी  सीआरपीएफ के जवान और आने की संभावना है .जो पूरे क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च चुनाव पूर्व करने का काम करेगी. उन्होंने बताया कि चकाई विधानसभा में सुरक्षा का पुख्ता बंदोबस्त किया गया है. इसके  अलावा भी बीएमपी, सैप जवान एवं अन्य दल मतदाताओं एवं बूथ की सुरक्षा में तैनात रहेंगे. बॉर्डर इलाके को सील कर सभी वाहनों की जांच निरंतर जारी है. पुलिस प्रशासन के द्वारा भी अपराधियों की धरपकड़ के लिए समकालीन छापेमारी अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है.इसके अलावे चकाई कॉलेज मोड़ एवं बाशुकीटांड़ चौक के पास बैरियर लगाया गया है जहां बड़े छोटे वाहनों की सघनता से जांच पड़ताल पुलिस प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

चकाई थाना क्षेत्र के उच्च विद्यालय सिमरिया में गुरुवार की रात्रि अज्ञात चोरों नें कमरे में लगे ताला को तोड़कर लगभग एक लाख मूल्य के सामानों की चोरी कर ली। जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामबालक पंडित नें बताया कि 1 अक्टूबर को 4 बजे विद्यालय बंद कर सभी शिक्षक घर चले गए।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

चकाई विधानसभा में पहले चरण में 28 अक्टूबर को मतदान है। लेकिन अब तक किसी भी पार्टी द्वारा औपचारिक रूप से अपनें प्रत्याशी की घोषणा नहीं करने से चर्चाओं का बाजार गर्म है। वहीं टिकट की रेस में शामिल सभी दावेदार राजधानी पहुंचकर अपना-अपना टिकट पक्का करने की जुगत में जुट गए हैं।