कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार हो गई है। ओडिशा के बालासोर जिले में यह एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। अभी तक 300 से अधिक यात्रियों के घायल होने की सूचना है। वहीं 50 से अधिक यात्री की मौत की भी खबर है। जानकारी के मुताबिक कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई। इसके बाद ट्रेन की कई बोगियां पटरी से उतर गई। यह ट्रेन हावड़ा से चेन्नई जा रही थी। इसी दौरान बालासोर जिले में बहनगा के पास ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई। ट्रेन हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं। फिलहाल मौके पर रेलवे और रेस्क्यू टीम यात्रियों को बाहर निकाल रही है। अभी तक 47 घायलों को बालासोर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं 132 घायलों को सीएचएस गोलापुर अस्पताल ईलाज के लिए भेजा गया है। वहीं इस रूट की सभी ट्रेनों को अभी रोक दिया गया है। ट्रैक खाली करने का काम भी युद्ध स्तर पर जारी है। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा - तफरी का माहौल बना हुआ है। वहीं पुलिस और रेलवे की टीम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। घटनास्थल पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौजूद है। वहीं रात होने की वजह से रेस्क्यू टीम को काम करने में परेशानी हो रही है। राज्य सरकार की ओर से मौके पर रौशनी की व्यवस्था की गई है। रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है जो निम्नलिखित है : बालासोर : 8249591559, 7978418322 हावड़ा : 033-26382217 खड़गपुर : 8972073925, 9332392339 उधर जानकार बताते हैं कि एक ही ट्रैक पर मालगाड़ी और एक्सप्रेस ट्रेन के आने से यह हादसा हुआ है। हालांकि रेलवे की ओर से अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दिया है। फिलहाल यह भी पता नहीं चल पा रहा है कि किसकी लापरवाही से इतनी बड़ी दुर्घटना हुई है। इधर कोरोमंडल ट्रेन हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुःख व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि ओडिशा में ट्रेन हादसे से व्यथित। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है। घायल जल्द स्वस्थ हों। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात कर स्थिति का जायजा लिया है। दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद की जा रही है। वहीं ट्रेन हादसे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर दुःख जताया है। ममता बनर्जी ने कहा कि हम अपने लोगों की भलाई के लिए ओडिशा सरकार और दक्षिण पूर्व रेलवे के साथ लगातार बात कर रहे हैं। आपातकालीन नियंत्रण कक्ष ने सहायता नंबर जारी किया है जो निम्नलिखित है: 033 - 22143526/22535185 उन्होंने राहत और बचाव कार्य जारी रहने की बात कही। मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा कि सहायता के लिए 05 - 06 सदस्यों की एक टीम मौके पर भेजा जा रहा है। मैं मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ व्यक्तिगत रूप से लगातार स्थिति की निगरानी कर रहा हूं। रेल दुर्घटना से संबंधित विस्तृत समाचार की प्रतीक्षा की जा रही है।