संचारी रोग
बकरी पालन का ब्यवसाय
9से 14 अक्टूबर तक मिशनइंद्रधनुष टिकाकरण अभियान
उत्तर प्रदेश के जिला ललितपुर से पंकज ने मोवाईल वाणी के माध्यम से किसानो को अनीश जी के साथ भ्रमण करने के दौरान बातें बताई कि मोवाईल एप से अपनी बात किसान भाई कैसे रख सकते हैं , मोवाईल वाणी एप के बारे में बताया,कि किसान मंडी भाव भी जान सकते हैं, और मोवाइल से नंबर लगाकर किसान भाई अपनी बात सुविधा जनक तरीके से रख सकते हैं ।
छोटे किसान अपनी थोड़ी जमीन से दुगना फायदा ले रहे हैं यदि आप चाहे तो उनके साथ इस टेक्नोलॉजी से जुड़कर लाभान्वित हो सकते हैं।
Transcript Unavailable.
उत्तर प्रदेश राज्य के जिला ललितपुर के वृष भान सिंह ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि सांई ज्योति संस्था काफी समय से ललितपुर में कार्य कर रही है।
उत्तर प्रदेश राज्य के जिला ललितपुर से मोबाइल वाणी के माध्यम से वृष भान सिंह ने सांई ज्योति संस्था के बारे में विस्तार से बताया कि सांई ज्योति संस्था ललितपुर में काफी समय से लोगो को जागरूक करने का कार्य है।
उत्तर प्रदेश राज्य के ललितपुर जिले से पंकज तिवारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि ललितपुर में आज ग्राम वाणी संस्था द्वारा कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमे मॉडरेशन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
बे मौसम बरसात से किसान हो रहे हैं परेशान। कई तरह के कार्य कर रही है संस्थान, जिसमें महिला, बच्चे मुख्य रूप से शामिल है।
