रेडियो मे आकर देखा गया की समुदाय के हित मे कार्यक्रम चलाये जा रहे है जिससे लोगो को मनोरंजन के साथ जानकारी भी मिल रही है

बकरी पालन का ब्यवसाय

उत्तर प्रदेश के जिला ललितपुर से पंकज ने मोवाईल वाणी के माध्यम से किसानो को अनीश जी के साथ भ्रमण करने के दौरान बातें बताई कि मोवाईल एप से अपनी बात किसान भाई कैसे रख सकते हैं , मोवाईल वाणी एप के बारे में बताया,कि किसान मंडी भाव भी जान सकते हैं, और मोवाइल से नंबर लगाकर किसान भाई अपनी बात सुविधा जनक तरीके से रख सकते हैं ।

एक किसान लगभग 3 महीने भरपूर मेहनत करने के बाद मूंगफली को तैयार करता है लेकिन मार्केट में उसका रेट सही न मिलने के कारण मूंगफली के किसान परेशान है।

Transcript Unavailable.

उत्तर प्रदेश राज्य के जिला ललितपुर के वृष भान सिंह ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि सांई ज्योति संस्था काफी समय से ललितपुर में कार्य कर रही है।

Transcript Unavailable.

उत्तर प्रदेश राज्य के जिला ललितपुर से मोबाइल वाणी के माध्यम से वृष भान सिंह ने सांई ज्योति संस्था के बारे में विस्तार से बताया कि सांई ज्योति संस्था ललितपुर में काफी समय से लोगो को जागरूक करने का कार्य है।

उत्तर प्रदेश राज्य के ललितपुर जिले से पंकज तिवारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि ललितपुर में आज ग्राम वाणी संस्था द्वारा कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमे मॉडरेशन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।