*नदी एवं आद्रभूमि स्वास्थ्य आंकलन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन* जनपद शाहजहाँपुर में गंगा संरक्षण हेतु जिला गंगा समिति एवं नोडल अधिकारी (गंगा ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान) हेतु द्वितीय चरण की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी जिला गंगा समिति एस0बी0सिंह एवं प्रभागीय वनाधिकारी/सचिव प्रखर गुप्ता के निर्देशन में डब्लू0डब्लू0एफ0 इण्डिया के द्वारा किया गया। इससे पूर्व प्रथम चरण के अन्तर्गत कछुआ संरक्षण एवं जैविक कृषि पर कार्यशाला का आयोजन किया जा चुका है। सर्वप्रथम डब्लू0डब्लू0एफ0 के समन्वयक डाॅ॰ मोहम्मद आलम ने सभी का स्वागत करते हुए जल शक्ति मंत्रालय की गंगा नदी अधिसूचना सूचना 2016 के अनुसार नोडल अधिकारियों की भूमिका और कर्तव्यों के बारे में अवगत कराया साथ ही नदी स्वास्थ्य आंकलन हेतु विभिन्न वैज्ञानिक तथ्यों को बताया। उन्होने स्वस्थ्य नदी के मूल्य, महत्व, पहचान, नदी स्वास्थ्य आंकलन माॅडयूल, उद्देश्य व घटकों के बारे में अवगत कराया। सहायक समन्वयक डब्लू0डब्लू0एफ0 इण्डिया योगिता सिंह ने आद्रभूमि संरक्षण एवं प्रबन्धन हेतु आद्रभूमि के रोचक तथ्यों, फायदों, कार्य प्रणाली, पारिस्थितिकी तंत्र सेवाएं, वर्तमान स्थिति, भारत में आद्रभूमि संरक्षण की स्थिति, आद्रभूमि स्वास्थ्य आंकलन माॅडयूल, प्रक्रिया आदि के बारे में सरल शब्दों में सभी सदस्यों को बताया। जिला विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह ने ग्राम प्रधानों व ग्रामीण क्षेत्र में कार्य कर रहे सभी विभागों को जागरूकता लाने हेतु नदी स्वास्थ्य आंकलन को समूह के माध्यम से ग्रामीण स्तर तक पहुचांने की बात कही जिससे कि लोग स्वयं जागरूक होकर नदियों के संरक्षण हेतु बढ़-चढ़कर हिस्सा ले साथ ही जल गुणवत्ता किट के माध्यम से लगातार अवलोकन कर नदी के जल में प्रदूषण स्तर को मापा जा सके। उप प्रभागीय वनाधिकारी डाॅ॰ सुशील कुमार ने कार्यशाला को उपयोगी बताते हुये सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यशाला अन्तर्गत समिति के समस्त सदस्य, गंगा ग्राम पंचायत पैलानी उत्तर, जहानाबाद खमरिया, मोहनपुर कलुआपुर, हेतमपुर एवं एत्मादपुर चक के ग्राम प्रधान, नेहरू युवा केन्द्र, शाहजहाँपुर के स्वयंसेवक एवं गंगा समग्र के कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे। विशेष सहयोग क्षेत्रीय सहायक लव कुमार, जिला परियोजना अधिकारी विनय कुमार सक्सेना एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रवि सक्सेना का रहा।
प्रेस विज्ञप्ति *गांधी भवन प्रेक्षागृह में समस्त जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम* शाहजहाँपुर/दिनांक 13.02.2024/माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण नकल विहीन तथा सुचारू रूप से संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मंगलवार को गांधी भवन प्रेक्षागृह में समस्त जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक श्री हरिवंश कुमार ने परीक्षा प्रक्रिया के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी । उन्होने जानकारी देते हुये अवगत कराया कि हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 44130 एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 35177 कुल 79307 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होगें। जनपद में वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षा हेतु बोर्ड द्वारा 118 परीक्षा केंद्र निर्धारित किये गये है। हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा-2024 दिनांक 22 फरवरी, 2024 से प्रारम्भ होकर दिनांक 09 मार्च, 2024 तक निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न करायी जायेगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं तथा जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम के माध्यम से इनकी निरंतर निगरानी की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तर पर भी कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसके माध्यम से जिले के कंट्रोल रूम एवं जिले के किसी भी परीक्षा केंद्र की निगरानी की जा सकती है। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह ने शांतिपूर्ण, नकल विहीन तथा सुचारू रूप से परीक्षा संपन्न कराए जाने हेतु कडे़ दिशा निर्देश दिए। उन्होने निर्देश दिए कि सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित हो यह सुनिश्चित किया जाये। परीक्षा केंद्रों पर अवश्यक मूलभूत सुविधाए समय से पूर्ण किए जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। उन्होने मुख्यालय से दूर परीक्षा केन्द्रो पर तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को अपने तैनाती स्थल पर ही रूकने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया कि मुख्यालय पर कन्ट्रोल रूम नम्बर-05842- 223214, 223215, 223216 संचालित है। सभी अधिकारी धारा-144 का अनुपालन सुनिश्चित करें तथा परीक्षा केन्द्र के आस पास घटित होने वाली सूक्ष्म से सूक्ष्म विपरीत घटना की सूचना जनपदीय कन्ट्रोल रूम में तत्काल देंगे। उन्होने कहा कि किसी भी परीक्षा केंद्र के आसपास पत्थर, जलभराव इत्यादि ना हो यह सुनिश्चित किया जाए। सीसीटीवी कैमरे सुचारू रूप से संचालित रहे। जिलाधिकारी ने निर्विघ्न शांतिपूर्ण और पूरी सुचिता के साथ परीक्षा संपन्न कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं में गड़बड़ी करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही अमल लायी जायेगी। उन्होने कहा सभी अधिकारी उक्त महत्वपूर्ण परीक्षा को गंभीरता पूर्वक सम्पन्न करान सुनिश्चित करें। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक, जनपद के नोडल अधिकारी, समस्त जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे। ----------------- जिला सूचना कार्यालय, शाहजहाँपुर द्वारा प्रसारित।
प्रशासनिक
Transcript Unavailable.
निगोही थाना क्षेत्र के रहने वाले लगभग एक दर्जन से ज्यादा परिवारी जमीन पर कब्जा के विरोध में डीएम कार्यालय पहुंच कर लगाई न्याय की गुहार
Transcript Unavailable.
मझोला गाँव में विद्युत विभाग की तरफ से वर्तमान में चल रहे एक मुफ्त समाधान योजना के अंतर्गत लगाया गया कैंप 20 उपभोक्ताओं का किया पंजीकरण