पुवाया शाहजहांपुर इंडिया गठबंधन एवं समाजवादी पार्टी से लोकसभा शाहजहांपुर प्रत्याशी ज्योत्सना कश्यप के समर्थन में मुरली पैलेस प्रांगण में जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें अनेक नेताओं ने ज्योत्सना कश्यप के पक्ष में मतदान करने की अपील की

बोर्ड बजट बैठक के कार्रवाई रजिस्टर न दिखाने के विरोध में सभासदों का नगर पालिका गेट पर प्रदर्शन

लोकसभा चुनाव 2024

चुनाव 2024

Transcript Unavailable.

आगामी सभी त्योहार शांतिपूर्वक एवं परंपरागत ढंग से मनाए जाएं जिलाधिकारी ने बैठक कर जारी किए निर्देश** शाहजहांपुर:- जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में आगामी पर्वो महाशिवरात्रि, रमजा़न एवं होली के दृष्टिगत धर्मगुरूओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने धर्मगुरूओं से समस्याओं के विषय में जाना एवं उनके सुझाव भी लिये। इस अवसर पर उन्होने कहा कि सभी त्योहारों को शांतिपूर्वक एवं परंपरागत ढंग के साथ मनाया जाए। आगामी त्योहारों पर शांति एवं कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि समय से सभी समस्त तैयारियां पूर्ण करा ली जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए तथा महाशिवरात्रि के दृष्टिगत मंदिरों के आसपास की सफाई चूना छिड़काव इत्यादि का प्रबंध सुनिश्चित किया जाए। साथ ही पानी की पर्याप्त व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन रास्तों से जुलूस अथवा शोभायात्रा निकाली जानी है,उन मार्गो पर स्थित ट्रांसफार्मर के आसपास बैरीकेटिंग कराया जाना सुनिश्चित करें। ढीले बिजली के तारों को ठीक करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। मंदिरों को जाने वाले रास्तों में किसी प्रकार का अतिक्रमण ना हो यह सुनिश्चित किया जाए। रमजान के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होने कहा कि मस्जिदों के आस पास साफ-सफाई व्यवस्था का समुचित प्रबन्ध सुनिश्चित किया जाये। खराब पहुंच मार्गो को ठीक करने हेतु भी सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री आशोक मीणा ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत मंदिरों के आसपास एवं भीड़भाड़ वाले स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जायेगा। उन्होने कहा कि अपने आसपास के लोगों को भी त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए प्रेरित करें। कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की अफवाह या माहौल बिगाड़ने का प्रयास ना करें। यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था प्रभावित करने का प्रयास किया जाएगा तो उसके विरुद्ध पुलिस द्वारा कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। सोशल मीडिया की निरन्तर निगरानी की जायेगी एवं पुलिस की टीमें निरन्तर भ्रमणशील रहेगी जिससे गड़बड़ी फैलाने का प्रयास करने वालों के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही की जा सके। उन्होने बताया कि सीसी टीवी कैमरों द्वारा भी निरन्तर निगरानी की जायेगी। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर , सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।। Media Report : by ApSingh Suryavanshi

प्रेस विज्ञप्ति शाहजहांपुर/दिनांक 05.03.2024/ मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अपराजिता सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान सीडीओ ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों से निर्वाचन के दृष्टिगत की गयी तैयारियों की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। इस दौरान सीडीओ श्रीमती अपराजिता ने निर्देशित करते हुये कहा कि 64 मास्टर टेªनर 64 जर्नल मास्टर ट्रेनर तैयार किये गये है। सभी मास्टर ट्रेनरो को ट्रेनिंग दिये जाने का कार्य ससमय कर लिया जाये। उन्होने उपलब्ध मेन पाॅवर के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली। साथ ही उन्होने एमसीएमसी गठित किये जाने तथा एमसीएमसी द्वारा प्रचार-प्रसार प्रमणन के सम्बन्ध में निर्देशित किया। उन्होने निर्देश दिये कि सभी बूथों का आवश्यक रूप से निरीक्षण करने उपरान्त ही रिपोर्ट लगायी जाये। उन्होने कहा कि बूथों पर पायी गयी कमियों को पुनः चेक करके अन्तिम रिपोर्ट प्रस्तुत करें। सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाए उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया जाये। बैठक के दौरान डीडीओ श्री पवन कुमार सिंह, पीडीडीआरडीए श्री अवधेश राम, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री घन्श्याम सागर, जिला कृषि अधिकारी सतीष चन्द्र पाठक, सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। --------------- जिला सूचना कार्यालय शाहजहांपुर द्वारा प्रसारित।

शाहजहांपुर में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के साथ कांग्रेस कार्यालय पर हुआ मंथन सपा एवं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सहित पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जितानें के लिए बनाई रणनीति शाहजहांपुर। कांग्रेस जिला कार्यालय पर समाजवादी और कांग्रेस पार्टी के इंडिया गठबंधन की संयुक्त बैठक जिलाध्यक्ष रजनीश गुप्ता मुन्ना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने इंडिया गठबंधन के शाहजहांपुर से लोकसभा प्रत्याशी राजेश कश्यप,समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष तनवीर खां आदि समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल के पहुँचने पर फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष रजनीश गुप्ता मुन्ना ने कहा कि कांग्रेस शाहजहांपुर में मजबूती से लोकसभा का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थी। लेकिन राष्ट्रीय नेतृत्व के अनुसार शाहजहांपुर लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के गठबंधन खाते में दी गयी है। अब हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ये जिम्मेदारी है कि हम इंडिया गठबंधन के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जिताकर देश में एक मजबूत इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने का काम करेंगे। प्रदेश सचिव/प्रभारी शाहजहांपुर ईश्वर दयाल पासवान ने कहा कि देश मे धर्मनिरपेक्ष ताकतों का गठबंधन हुआ है,अब इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी चुनाव जीतकर किसानों,बेरोजगारों, महिलाओं को न्याय दिलाने का काम करेगा। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष तनवीर खान ने कहा कि शाहजहांपुर जिले मे कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का इतिहास बहुत मजबूत रहा है,हम समाजवादी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को मिलकर बूथ स्तर पर भाजपा की जमानत जब्त करने का काम करना है। लोकसभा प्रत्याशी राजेश कश्यप ने कहा कि वह समाजवादी पार्टी के साथ साथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के सम्मान में कोई कमी नही आने देंगे हम सभी का एक ही उद्देश्य है,कि इस तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकना है। इसके लिए शाहजहांपुर की लोकसभा सीट जीतना भी बहुत जरूरी है। इस अवसर पर संयुक्त बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव तनवीर सफ़दर, अनूप वर्मा, विजय सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र दीक्षित, महानगर अध्यक्ष पवन सिंह, जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस रामजी अवस्थी,अर्चना वाल्मीकि, मोहिनी सागर, प्रेम प्रकाश वाल्मीकि, जिला पंचायत सदस्य ईशपाल सागर, पूर्व शहर विधानसभा प्रत्याशी पूनम पांडेय, अनस इकबाल, जिला उपाध्यक्ष गायत्री प्रकाश अवस्थी, जिला महासचिव गौरव त्रिपाठी, रईस मियां, कृष्ण विनोद मिश्रा, शम्भूदयाल शर्मा, रफी उल हसन, अरुणोद मिश्रा, अदीब अहमद, सईद अंसारी, अफजाल अहमद, निरंजन गर्ग, पार्षद तालिब, अब्दुल सत्तार उर्फ लाले, हरनाम कटियार, सोनिया भारती, फरमान खान, प्रत्युष मिश्रा एस.पी.सिंह, शौभित मिश्रा,कृष्णचन्द्र तिवारी,संजय सक्सेना, अश्वनी शुक्ला, सुधीर गुप्ता, कृष्ण बाबू कश्यप, आलोक मिश्रा, आशाराम शर्मा, प्रवीण त्रिपाठी, कटरा चैयरमैन पुत्र हम्माद खान, ओमवीर गुर्जर आदि लोग मौजूद रहे।। #mobilewani #mobilewanipowayanspnup #विपक्ष #कांग्रेस #भाजपा #लोकसभा_चुनाव2024 मोबाइल वाणी पुवायां शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश Skag24 मोबाइल वाणी खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश Aaj Tak Nstv24news Channel Nstv24newschainnel Nstv24newschannel GMA News News24 India Tv Studio, Noida Indian Cricket Team News18 India Amazon India TV9 Bharatvarsh Zee News ZEE TV TV भारत न्यूज़ शाहजहाँपुर NBA TV Samaa TV COLORS TV Apple TV Dangal TV TV Globo Jeepney TV TV5 HUM TV Sotto tv10 TV21 tv24 TV27 Community Connection

#लाभार्थी_संपर्क_अभियान बैठक में पहुंचें राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार आज शाहजहांपुर महानगर के सदर मंडल के मोहल्ला रामनगर कॉलोनी में #लाभार्थी_संपर्क_अभियान के निमित्त आयोजित बैठक में राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार ने सहभागिता कर कार्यक्रम को संबोधित किया। तत्पश्चात #लाभार्थी_संपर्क_अभियान के अंतर्गत डबल इंजन की भाजपा सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से भेंट की व केंद्र सरकार की उपलब्धियो पर आधारित पत्रक वितरित किए तथा लाभार्थियों के साथ सेल्फी ली। इस दौरान सभी लाभार्थी मोदी जी को धन्यवाद करते हुए बोले कि "फिर एक बार मोदी सरकार"। इस दौरान साथ में महानगर अध्यक्ष श्रीमती शिल्पी गुप्ता जी, कार्यक्रम संयोजक श्री अवधेश दीक्षित जी, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती क्षमा वर्मा जी, मंडल अध्यक्ष श्री संजीव सक्सेना जी, महानगर अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा श्री संजीव राठौर जी,पार्षद कृष्ण गोपाल बिन्नू जी, पार्षद श्रीमती गीता राठौर जी आदि सम्मानित पदाधिकारीगण, कार्यकर्ताबंधु उपस्थित रहे।। #shahjahanpurnews #mobilewaninews Narendra Modi J.P.Nadda Amit Shah MYogiAdityanath PMO India Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Uttar Pradesh Arun Singh Tarun Chugh Sunil Bansal Bhupendra Singh Dharampal Singh @followers @topfans मोबाइल वाणी पुवायां शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश मोबाइल वाणी खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश Aaj Tak ब्रेकिंग न्यूज़ खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश Skag24 BJP Uttar Pradesh BJP OBC Morcha Bharatiya Janata Party (BJP) Chetram Pasi Mithilesh Kumar Katheria भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश Nstv24newschannel आएंगे तो योगी ही PMO (India) Nstv24news Channel Nstv24newschainnel नमित दीक्षित

*** ग्राम पंचायतो मे भाजयुमो की युवा चौपाल आयोजित *** खुटार। भाजपा युवा मोर्चा की ओर से ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत सौफारी, इटौआ, मलिका, बुझिया लालपुर, मोहनपुर आदि कई ग्राम पंचायतो में युवा चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिनमें मुख्य अतिथि भाजपा जिला मंत्री ब्लॉक प्रमुख खुटार नमित दीक्षित ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सर्व समाज के हित में तमाम योजनाएं चल रही हैं और सभी लोग 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को वोट देकर विजय बनाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, उज्जवला योजना, विश्वकर्म योजना से सभी लाभान्वित हो रहे है। भाजपा मंडल अध्यक्ष खुटार विजय शंकर अवस्थी ने सरकारी योजनाओं के बारे में बताया। इस मौके पर भाजयुमो जिला महामंत्री जीवेंद्र गुप्ता,मंडल उपाध्यक्ष हरिओम मिश्रा, कार्यक्रम संयोजक कमल दीक्षित,सहसंयोजक नितिन मिश्रा, बीडीसी विनोद वर्मा, निर्भय मिश्रा, बूथ अध्यक्ष रामु राठौर, अंकुल सिंह, बूथ अध्यक्ष मुनीश कुमार आदि तमाम लोग मौजूद रहे।। खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट #मोबाइल_वाणी #todayanews #BigUpdate #breakingnewskhutarspnup #khutarspn #livenewsspnup #mobilewaninewstoday #mobilewaninews #yuvachaupal #युवा_चौपाल Nstv24newschainnel Nstv24newschannel DM Shahjahanpur नमित दीक्षित Chetram Pasi घनश्याम गुप्ता खुटार Twarit Awaj Mainpuri LIVE News हमारा महानगर शाहजहांपुर ABS-CBN News Khutar Shahjahanpur NBA updates शाहजहांपुर समाचार 27,लोकसभा - शाहजहांपुर BJP SPN Digital Zee News Skag24 BJYM