*** मेले से युवाओ को मिल रहा रोजगार : नमित *** --- ब्लाक मुख्यालय पर पंडित दीनदयाल रोजगार मेला आयोजित खुटार। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत कौशल्य विकास मिशन इकाई द्वारा रोजगार मेले का आयोजन खंड विकास कार्यालय के प्रांगण में किया गया। जिसका शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख नमित दीक्षित ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया। इस मौके पर ब्लाकप्रमुख नमित दीक्षित ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के द्वारा कहा गया था। कि पढ़े लिखे बेरोजगार युवक युवतियों को विकासखंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाए। जहां पर ग्रामीण स्तर के पढ़े-लिखे नौजवान युवकों को रोजगार का सुअवसर प्राप्त हो सके। इसलिए भाजपा सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों पर चलकर ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन कर रही है। राजकीय औद्योगिक संस्थान रौजा के प्रधानाचार्य नागेंद्र सिंह व आईटीआई रौजा के प्लेसमेंट प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि रोजगार मेले में 6 कंपनियो ने प्रतिभाग करते हुए मेले में पहुंचकर हिस्सा लिया। जहां पर मेले में बेरोजगार युवक युवतियों द्वारा आवेदन पत्र अलग-अलग लगे कंपनियों के स्टाइलों पर अपने आवेदन सौपे। प्लेसमेंट प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि मेले में 232 आवेदन बेरोजगार युवक युवतियों द्वारा दिए गए। जिसमें 115 बेरोजगारों को योग्यता के आधार पर कंपनियों द्वारा चयनित किया गया है। मेले में कुल छ कंपनियों में पुखराज हेल्थ केयर पंजाब,टोरेस हर्बल पी ग्रुप ऑफ कंपनी लखनऊ,भारतीय जीवन बीमा शाहजहांपुर,झंडू हर्बल सर्विसेस लखीमपुर,डी एस एस ग्रुप एंप्लॉयमेंट सर्विसेस लखनऊ,व धनवती सितारा महाराष्ट्र के द्वारा मेले में इंस्टाल लगाए गए। रोजगार मेले में खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र मिश्र,भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शंकर अवस्थी सोनू,विवेक सिंह,हरिओम मिश्र,सचिव महेश कांत पांडे,अजय पाल सिंह,अमर सिंह राना,एडीओ पंचायत अनुराग शर्मा आदि मौजूद रहे।।

सामाजिक

क्राइम

Transcript Unavailable.

दुर्घटना

श्रंगी ऋषि तपोभूमि मेला रामनगरिया ढाई घाट सन 1923 में ढाईघाट मेला आरम्भ हुआ था। 37 सालो तक मेला की व्यवस्था सन्त महात्माओं के हाथो में रहीं थी । 37साल के वाद सन 1960 में पहलीवार जिला पंचायत ने व्यवश्था की थी।1960 से शाहजहाँपुर जिला पंचायत शाहजहापुर मेला व्यवस्था करवा रहा है। मेला मजिस्ट्रेट कायमगंज यदुवंश कुमार वर्मा को वनाया गया है। मेला की सुरक्षा व्यबस्थाये शमसाबाद थाना प्रभारी बलराज भाटी देख रहे है। अगली वर्ष से श्रंगी ऋषि तपोभूमि मेला राम नगरिया ढाई घाट में पूर्ण रूप से फर्रुखाबाद जिले में चला जायेगा। मेला का निरक्षण करते डीएम फर्रुखाबाद सजंय कुमार व पुलिस अधीक्षक फर्रुखाबाद

Transcript Unavailable.

आधी अधूरी व्यवस्था

मेला ढाई घाट रामनगरिया पर आधी अधूरी व्यवस्थाओं के बीच माघ मेला रामनगरिया शुरू गया है श्रृंगी ऋषि की तपोभूमि मेला ढाई घाट रामनगरिया गंगा तट पर मांघ मेला रामनगरिया 21 जनवरी से आधी अधूरी तैयारीयों के बीच शुरू हो गया है मेला स्थल पर पंडा और साधु संत अपने-अपने पंडाल लगाने के लिए जगह सुनिश्चित करने जुटे में हैं संतों में इस बात को लेकर नाराजगी है मेले में पहले दिन जिला पंचायत व्यवस्थाएं पूरी नहीं कर सका है कलान तहसील के मिर्जापुर क्षेत्र में शुरू हुए मिनी कुंभ के नाम से विख्यात मेले में विभिन्न जनपदों के अलावा राजस्थान और मध्य प्रदेश और कई जिलों से भी संत महात्मा और श्रद्धालु कल्पवास करने आते हैं चार पांच किलो मीटर क्षेत्र में लगने वाले मेले में जगह का अभाव हो जाता है मेले में आए पंडितों और संतों का आरोप है उन्हें पंडाल लगाने के लिए जगह कम मिल रही है संत महात्माओं का कहना है कि मेला प्रशासन की तरफ से उन्हें किसी भी प्रकार की व्यवस्थाएं नहीं मिल पाई हैं जिला पंचायत के मेला प्रभारी अनिल कुमार द्विवेदी और सहायक राजस्व निरीक्षक शंकर शरण गुप्ता उन्हें समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन भी दिया है बता दे कि 21जनवरी से 27 फरवरी तक लगने वाले माघ मेले की व्यवस्थाओं और सुविधाओं के लिए इस बार जिला पंचायत प्रशासन मेले में सड़क पर प्रकाश और पेयजल के इंतजाम पूरे नहीं कर सका है मेला परिसर में कई सड़क अधूरी पड़ी है प्रकाश व्यवस्थाएं के लिए सिर्फ बल्लिया लग सकी और हेडपंप भी नहीं लग सके हैं बीते दिवस 22 जनवरी को पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने जलालाबाद विधायक हरिप्रकाश वर्मा के साथ अयोध्या में हुई भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण ढाई घाट गंगा तट पर देखा लेकिन मंत्री जी ने ढाई घाट की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करना मुनासिब नहीं समझा वह भगवान श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखने के पश्चात पंडाल से सीधे वापस लौट गए

स्वास्थ्य