Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

डीएम के औचक निरीक्षण में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही आयी सामने** **बच्चे पहाड़ा भी नही सुना सके, न ही वह अग्रेंजी की पुस्तके पढ़ सके, विद्यालय की व्यवस्था अस्त व्यस्त** **डीएम के औचक निरीक्षण में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही आयी सामने** **बच्चों के पानी पीने के नल भी टूटे मिले, बच्चों को पढ़ाने के लिये ब्लैक बोर्ड भी अत्यंत खराब** **डीएम को विद्यालयों के निरीक्षण दौरान मिली खामियां, बीएसए सहित प्रधानाध्यापकों तथा एबीएसए के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश** शाहजहांपुर:- सरकार की मंशानुसार जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह भी शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति अत्यंत गंभीर रहते है। बुधवार को जिलाधिकारी ने कम्पोजिट विद्यालय चिनौर एवं कम्पोजिट विद्यालय पैना बुजर्ग का औचक निरीक्षण किया,जिसमें तमाम कमिया सामने आयी, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये प्रधानाध्यापकों तथा एबीएसए का कार्यो मे सुधार होने तक वेतन रोकने के निर्देश दिये। साथ ही जिलाधिकारी ने बीएसए का भी जवाब तलब करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी द्वारा कम्पोजिट विद्यालय चिनौर के निरीक्षण के दौरान शिक्षिका के स्थान पर कक्षा में अनुसेविका मौजूद पायी गयी। कक्षाओं में साफ-सफाई व्यवस्था भी बदहाल थी, सभी कक्षाओं में कूड़ा बिखरा पड़ा था, बच्चे क्लास में निर्धारित ड्रेस में नही थे। जिलाधिकारी ने शिक्षा की गुणवत्ता जांचने के लिये कक्षा 4 व कक्षा 5 के बच्चों से पहाड़े सुने एवं अंग्रेजी की पुस्तके पढ़वाकर देखी। बच्चे पहाड़ा भी नही सुना सके न ही वह अग्रेंजी की पुस्तके पढ़ सके जिसे लेकर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी प्रकट करते हुये प्रधानाध्यापक एवं एबीएसए का शिक्षा की गुणवत्ता मे सुधार होने तक वेतन रोकने के कड़े निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक को विद्यालय में साफ-सफाई रखने हेतु भी निर्देशित किया। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने कम्पोजिट विद्यालय पैना बुजुर्ग का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कक्षाओं में कूड़ा बिखरा पड़ा पाया गया। बच्चे कक्षा में निधारित ड्रेस में नही थे। बच्चे अंग्रेजी की पुस्तके भी नही पड़ सके न ही बच्चे पहाड़े सुना सके। कायाकल्प योजनान्तर्गत तमाम विद्यालयों में कायाकल्प का कार्य किया गया है परन्तु विद्यालय में बच्चों के पानी पीने के नल भी टूटे मिले, बच्चों को पढ़ाने के लिये ब्लैक बोर्ड भी अत्यंत खराब पाया गया जिसे लेकर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा प्रधानाध्यापिका का वेतन रोकने व बीएसए का जवाब तलब करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुये कहा कि विद्यालय में नियमित रूप से साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये तथा बच्चें निर्धारित ड्रेस में ही विद्यालय में उपस्थित हो यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होने सभी शिक्षकों को शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने हेतु कड़े निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलबाड़ बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जायेगा ऐसा करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।। मोबाइल वाणी पुवायां शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश Skag24 मोबाइल वाणी खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश Bharatiya Janata Party (BJP) BJP OBC Morcha BJP Uttar Pradesh #134_पुवायाँ_विधानसभा Nstv24newschainnel Nstv24news Channel Nstv24newschannel Chetram Pasi TV9 Bharatvarsh Zee News News18 India #mobilewanishahjahanpur #breakingspnup #ModiKiGuarantee #ModiAgainIn2024

Transcript Unavailable.

कलान

पुलिस ने गश्त के दौरान गांव शेरपुर चौराहे से अभियुक्त निवासी अंडबोझी थाना सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत को गिरफ्तार किया, जिसके पास से करीब दस ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुईं है। सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि वह खुद स्मैक का सेवन करता है और कभी कभी बेच भी लेता है। थाना खुटार पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।। Media Report by : Mobile Wani Khutar Shahjahanpur Uttar Pradesh #mobilewanikhutat #khutarnewslive #viralnews #breakingnewsshahjahanpurup #khutarnews #viralnewskhutar #tvchunks #fbviralnews #spnnewsup Nstv24newschainnel Nstv24newschannel मोबाइल वाणी खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश BJYM ब्रेकिंग न्यूज़ खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश Skag24 मोबाइल वाणी पुवायां शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश Aaj Tak Chetram Pasi नमित दीक्षित Zee News

*** किराना दुकान से दिन दहाड़े हजारो की चोरी *** --- पीडित ने थाने पर दी तहरीर, पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट नगर के मोहल्ला इंदिरानगर निवासी प्रमोद कुमार बंडा रोड पर पानी के बतासे की दुकान का ठेला लगाते हैं। पास में ही उनके बेटे प्रांशु की प्रांशु किराना स्टोर नाम से दुकान है। उनकी दुकान से 70 हजार रूपए की दिनदहाड़े चोरी हो गई। उन्होंने थाने पहुंचकर तहरीर दी किंतु रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई, वहीं थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया है कि उन्हें चोरी की जानकारी नहीं है न ही तहरीर मिली है तहरीर मिलने पर जांच कर कार्यवाही की जायेगी। Media Report By: ApSingh Suryawanshi #मोबाइल_वाणी #BREAKING #khutarspn #livenewsspnup #Stolennews #KhutarSpn #breakingnewskhutarspnup #Khutarnews #mobilewaninews #mobilewaninewstoday ब्रेकिंग न्यूज़ खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश Skag24 मोबाइल वाणी पुवायां शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश BJP मोबाइल वाणी खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश BJYM Nstv24newschannel Nstv24newschainnel नमित दीक्षित Chetram Pasi Khutar Twarit Awaj घनश्याम गुप्ता खुटार 27,लोकसभा - शाहजहांपुर शाहजहांपुर समाचार Shahjahanpur BBN भारत ब्रेकिंग न्यूज़ SPN Digital

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला शाहजहांपुर से राम निवास शर्मा , कटेली गाँव में पीडब्ल्यूडी सड़क में खराब निर्माण कटेली गाँव में पीडब्ल्यूडी सड़क में खराब निर्माण ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद इलाके में पीडब्ल्यूडी ग्राम पंचायत डेर के गांव कटेली में एक सड़क का निर्माण कर रहा है । जहां आर . सी . सी . सड़क का निर्माण 100 मीटर किया जा रहा है , वहीं लोक निर्माण विभाग का ठेकेदार घटिया सामग्री और खराब गुणवत्ता वाली सड़क का निर्माण कर रहा है , जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया है । उस सीमेंट को मानक के अनुसार मोरंग में नहीं मिलाया जा रहा है । मोरंग में धूल मिलाई जा रही है । जब पीडब्ल्यूडी के मेट जबरशेर से संपर्क किया गया , जो निर्माण कार्य कर रहे हैं , तो उन्होंने कहा कि पीपी एससी ठेकेदार ने सीमेंट लगाने से इनकार कर दिया है , लेकिन ठेकेदार के लोग हमारी बात नहीं सुन रहे हैं , जबकि पीडब्ल्यूडी जे . ई . राम अवतार ने कहा कि ओ . पी . एस . सीमेंट को पी . पी . एस . सीमेंट के रूप में लगाया जाना चाहिए । ऐसा लग रहा था कि हमने सीमेंट को बदल दिया है , बोर्ड परीक्षा में सेक्टर मजिस्ट्रेट के काम के कारण वे साइट पर नहीं जा पा रहे हैं और जांच के तुरंत बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।

जन समस्या

दुखद