यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर की बीबी घर मे घुसकर छात्रा को अपने साथ ले गयी,तलाक शुदा पति की बेटी है छात्रा साथ में आये दो सगे भाइयों ने बूढे दादा पर तान दिया तमंचा,बेटी को भी सड़क पर गिरा कर मारा। यूपी के शाहजहांपुर में शहर कोतवाली क्षेत्र के घूरन तलैया का मामला,इंस्पेक्टर की बीबी,उसके दो भाइयों व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज। करीब दस वर्ष पहले पुनीत मनीषी से हुआ था तलाक,बेटी को लेकर कोर्ट में चल रहा है मुकदमा। पति से तलाक के बाद इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी से किया था प्रेम विवाह,इंस्पेक्टर रघुवंशी पहले शाहजहांपुर सदर बाजार में था एसआई,अब बरेली के प्रेम नगर थाने में है तैनात। वर्षा गोस्वामी,निर्भय,अंकुर व दो अज्ञात पर धारा 147,148,452,323,504,506 के तहत किया केस दर्ज। कहते हैं कि जब सैयां भये कोतवाल तब डर काहे का,पहले हल्की धाराओं में केस फिर बरेली के थाने में बुलाकर की गयी बात। जनवरी की दोपहर फिल्मी अंदाज में कार सवार इंस्पेक्टर की बीबी घर मे घुसकर ले गयी थी छात्रा को। करीब 10 वर्ष पूर्व पति पुनीत मनीषी से हुआ तलाक,इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी से किया प्रेम विवाह। बरेली के प्रेम नगर थाने में तैनात हैं इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी,बेटी को लेकर कोर्ट में चल रहा था मुकदमा। इंस्पेक्टर की आरोपी पत्नी वर्षा गोस्वामी शाहजहांपुर की तहसील पुवायां में एक जनप्रतिनिधि के प्राइवेट इंस्टीट्यूट में है डायरेक्टर। घटना के बाद बरेली के एक थाने में बुलाया परिवार को,बेटी से मिलवाया,मामले में आरोपी वर्षा गोस्वामी के दो भाइयों व दो अज्ञातों पर दर्ज है मुकदमा।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

कलान

दिनांक 25 जनवरी 2024 को जनपद शाहजहांपुर के अल्लाहगंज थाना क्षेत्र के सुगसुगी गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया था | सड़क हादसे में एक कंटेनर तथा टेंपो की टक्कर से कुल 12 लोगों की मृत्यु हो गई थी | मृतकों में आठ पुरुष, तीन महिलाएं तथा एक बच्चा शामिल था | मृतकों में 11 पंजीकृत कृषक थे | संबंधित तहसीलों के उप जिलाधिकारी द्वारा परीक्षणोपरांत सभी 11 कृषकों के परिजनों को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत लाभान्वित होने हेतु योग्य पाया गया | दिनांक 27 जनवरी 2024 को जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह द्वारा सभी कृषकों के परिजनों को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत लाभान्वित होने हेतु अनुमोदन प्रदान कर दिया गया | सभी कृषकों के परिजनों के खाते में 5-5 लाख रूपये की धनराशि प्रेषित कर दी गई है |

*** तिकुनियां पर किराने की दुकान से हजारों की चोरी *** --- नगर के तिकुनिया चौराहे पर 24 घंटे रहती है पुलिस पिकेट खुटार। पुलिस टिकट से चांद दूरी किराने की दुकान की खिड़की तोड़कर चोरों ने हजारों रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया और किसी को इसकी भनक तक नही लगी।सुबह घटना की जानकारी होने पर जिससे सनसनी फैल गई। नगर के मोहल्ला इंदिरानगर में रहने वाले सचिन कुमार तिकुनिया चौराहे स्थित आधा मशीन के पास लकड़ी के धोखे में गिरने की दुकान करते हैं। यहां पर 24 घंटे पुलिसकर्मियो की ड्यूटी भी लगी रहती है। रोज की तरह रविवार की रात को भी सचिन अपनी दुकान को बंद कर घर चले गए थे। तभी रात में किसी समय चोरों ने लकड़ी के धोखे की खिड़की को तोड़ दी और दुकान में रखा किराने का सारा सामान चोरी कर ले गए। सोमवार सुबह जब कुछ लोग उधर से निकले, तो उनकी नजर लकड़ी के धोखे की टूटी खिड़की पर गई। जिस पर उन्होंने इसकी सूचना दुकान मालिक सचिन को दी। खबर लगते ही सचिन मौके पर पहुंचे, तो देखा की दुकान में रखा किराने का सारा सामान गायब था। सचिन ने बताया कि चोर खिड़की तोड़कर उनकी दुकान से करीब 4000 की कीमत का किराने का सारा सामान चोरी का ले गए हैं। पुलिस पिकेट के समीप किराने की दुकान में हजारों के सामान की चोरी होने की घटना से लोगों में भय का माहौल है। घटना की जानकारी नहीं है और न ही कोई व्यक्ति थाने पर तहरीर लेकर आया है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। संजय कुमार, एसओ खुटार।

यातायात प्रभारी ने चलाया चेकिंग अभियान यातायात नियमों की धज्जियाँ उड़ाने वालों का किया चालान

12 श्रद्धालुओं के अंतिम संस्कार में पंहुचे सपा के पूर्व विधयाक और नेता उपेन्द्र पाल सिंह मृतक के परिजनों से मिलकर जताया शोक शाहजहांपुर । थाना अल्हागंज क्षेत्र में कल मदनापुर के गांव धमगढ़ा के रहने वाले लगभग दर्जन भर श्रद्धा पूर्णमासी के दिन गंगा स्नान करने के लिए आटो से फर्रुखाबाद स्थित पांचाल घाट पर जा रहे थे। तभी सुबह घने कोहरे के चलते स्टेट हाईवे पर तेज रफ्तार से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ऑटो में सवार 12 श्रद्धालुओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। जिनका अंतिम संस्कार आज किया गया । अंतिम संस्कार में सपा के पूर्व विधायक राजेश यादव व लोकसभा क्षेत्र से संभावित प्रत्याशी उपेन्द्र पाल सिंह उनके गांव पंहुचकर। अंतिम संस्कार में सम्मलित हुए व मृतक के परिजनों से मिलकर शोक संतृप्त कर दुःख साझा किया। इस मौके पर अल्पसंख्यक सभा के प्रमुख प्रदेश महासचिव सैय्यद रिजवान अहमद महानगर अध्यक्ष रामकुमार भोजवाल,राजपाल यादव,प्रसून कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

श्रीमान जी थाना मदनापुर पर आज ग्राम प्रधानों ग्राम चौकीदारों धर्म गुरुओं तथा पूरे थाना क्षेत्र के सभी ऑटो चालक व ई रिक्शा चालकों की मीटिंग की गई जिसमें उन्हें सभी यातायात के नियमों के बारे में साथ ही ऑपरेशन त्रिनेत्र तथा चुनाव के बारे में जो भी आपके द्वारा दिशा निर्देश दिए गए थे उनका अक्षरश से पालन करने हेतु हिदायत दी गई तथा यातायात के नियमों का पालन करने के लिए शपथ भी दिलाई गई प्रभारी निरीक्षक थाना मदनापुर जनपद शाहजहांपुर

क्राइम