Transcript Unavailable.
ब्लॉक जलालाबाद की ग्राम पंचायत आंगनबाड़ी केंद्रों समूह का राशन करीब 1 महीने से राशन नहीं पहुंचा कूरेबंड दो केंद्रों जिगनेरा और धिरिया में ।। जलालाबाद में अभी तक इन केंद्रों पर राशन नहीं पहुंचाया गया इसका कारण क्या है क्यों नहीं एक महीन केंद्रो पर राशन नहीं पहुंचा।। जलालाबाद दुकान पर पांचो केंद्रों का राशन अभी तक वितरण नहीं किया गया और ना ही दुकान से उठाया गया जब दुकानदार से पूछा तो दुकानदार का कहना था हम राशन केंद्र पर पहुंचाएं या ना पहुंचाएं आपसे क्या मतलब है हम बिक्री करें या केंद्रों पर पहुंचाएं आपको जिससे शिकायत करनी है करिए जाकर हमें कोई डर नहीं है ना ही किसी से डरते हैं।। ब्लॉक जलालाबाद के गांव अहमदगंज के समूह सहायता जनहित के अध्यक्ष ममता वर्मा के पति द्वारा बताया गया कि करीबन 1 महीने से केंद्रों पर गाल नहीं पहुंचा है पांच केंद्रों पर एक महीने से राशन क्यों नहीं पहुंचा क्या कारण रहा समूह सहायता जनहित अध्यक्ष ममता वर्मा द्वारा ने अभी तक नही पहुंचया आंगनबाड़ी केंद्र जिगनेरा आंगनबाड़ी केंद्र कू जोरेबंडा आंगनबाड़ी केंद्र धिरिया आंगनबाड़ी केंद्र धियरा।। वही जलालाबाद सीडीपीओ से बात करनी चाहे तो सीडीपीओ कमलेश यादव ने फोन तक रिसीव नहीं किया सीडीपीओ कमलेश यादव लगातार ऐसे मामले चर्चा में रहते हैं लगातार जलालाबाद समूह सहायता के केंद्रों पर भ्रष्टाचार और राशन न वितरित किए जाने की शिकायत आती रहती हैं।
प्रधान के सहयोगी ने कटवा दिये ग्राम समाज की जमीन पर खड़े यूकेलिपटिस के पेड़ पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया थाने शिकायत कर्ता पहुँच गया दबंग पर नही हुआ कोई असर आँखों के सामने होता रहता अपराध कोतवाली के चक्कर न काटने पड़े इसलिए आम आदमी नही करता विरोध जलालाबाद। कोतवाली क्षेत्र के गांव डहर में प्रधान के सहयोगी दबंग शैलेन्द्र सिंह ने ग्राम समाज की जमीन पर खड़े यूकेलिपटिस के पेड़ काट डाले जब गांव के ही व्यक्ति ने इसका विरोध करते हुए डायल 112 पर फोन किया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को कोतवाली आने के लिए कह दिया शिकायत कर्ता तो थाने पहुँच गया लेकिन हौंसला बुलंद दबंगो ने पुलिस की बात पर कोई ध्यान नही दिया। ग्राम पंचायत डहर निवासी राजेश पुत्र रामदास ने डायल 112 पर फोन कर ग्राम समाज की जमीन पर अवैध तरह से दबंगो द्वारा काटे जा रहे यूकेलिपटिस के पेड़ की शिकायत कर दी मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने शिकायत कर्ता राजेश और पेड़ काटने के आरोपी शैलेंद्र,शिवमंगल, सुखपाल पुत्रगण मेवाराम को कोतवाली आने को कहा शिकायत कर्ता राजेश तो कोतवाली पहुँच गया लेकिन दबंगो पर पुलिस की बात का कोई असर नही हुआ दबंगो में पुलिस का इकवाल खत्म होता जा रहा है दिन दहाड़े पेड़ काटने की घटना की शिकायत कर्ता बुरा फंस गया कोतवाली पेड़ काटने के आरोपियों को आना चाहिए था और कोतवाली आ गया शिकायत कर्ता इसीलिए व्यक्ति पुलिस के मामलों में नही पड़ता है। आम आदमी के सामने अपराध होता रहता है लेकिन पुलिस के पचड़े से बचने के लिए ही व्यक्ति शिकायत नही करता है क्यूंकि दबंग तो किसी न किसी नेता के अंडर में ही काम कर रहे होते है उनको तो पुलिस नही उठा पायेगी लेकिन शिकायत कर्ता थाने जरूर पहुँच जायेगा इसकी गारंटी है शायद इसीलिए बहुत सी घटनाएँ व्यक्ति के सामने घटित हो जाती है लेकिन वह चाहकर भी विरोध नही करता है। फिलहाल पेड़ काटने के आरोपी गांव में खुलेआम घूम रहे हैं वहीं पीड़ित शिकायत कर्ता ने दबंगो से जान माल का खतरा बताया है। वहीं कोतवाल हरपाल बालियान का कहना है जिसने पेड़ लगवाये हैं वह काट भी सकता है। एसडीएम जलालाबाद डॉक्टर रविंद्र कुमार ने बताया की ग्राम समाज की जमीन से कोई अन्य व्यक्ति पेड़ नही काट सकता इसकी जांच करवाकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। वहीं जब पीड़ित शिकायत कर्ता ने जिलाधिकारी से शिकायत की तो उन्होंने डायल 112 पर फोन करने की सलाह दी है।
कलान जुआ खेलते चार जुआरियो को पकड़ा पुलिस ने
मिर्जापुर में दिनदहाड़े छात्र का मोबाइल लूटा
घर में घुसकर महिला को पीटकर किया घायल
--- नाली का पानी किया बंद,अब सड़कों पर हो रहा एकत्रित* खुटार शाहजहांपुर। एक तरफ योगी सरकार साफ सफाई को लेकर तरह तरह के उपाय कर रही है। तो वहीं अधिकारियों की उदासीनता के चलते नालियों का पानी सड़कों पर भरा हुआ नजर आ रहा है। जिससे लोगो को निकलने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। साथ ही मोहल्ले में सड़कों को भरें गन्दे पानी से डेंगू चिकनगुनिया जैसी बीमारियां भी उत्पन्न होने का खतरा बना रहता है। ऐसा ही एक मामला खुटार नगर के मोहल्ला कोट वार्ड नंबर 2 से आया है जहां के रहने वाले कौशल सिंह,सतीश कुमार, रामचन्द्र, राजकुमार, सुखेन्द्र सिंह, अंकित सिंह,शरद , आशुतोष ,देवेश कुमार आदि लोगो ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत खुटार को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि उनके मोहल्ले की नालियों का पानी कुण्डा तालाब में जा रहा था जिसे कुछ लोगो ने बंद कर दिया है। और अब वही पानी नालियों का सड़कों पर एकत्रित हो रहा है। जिससे मोहल्ले के लोगो को समस्याएं उत्पन्न हो रही है। साथ ही भयंकर से भयंकर बीमारियां उत्पन्न होने का भी खतरा बना हुआ है। मोहल्ले के लोगो ने नगर पंचायत खुटार से समस्या का समाधान करने की मांग की है।। खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट
*** कब्जा मुक्त कराई जाए ग्राम समाज की भूमि *** --- ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर की मांग खुटार। ग्राम पंचायत दिलीपपुर के प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर राशन की दुकान के निर्माण के लिए चयनित भूमि से अवैध कब्ज़ा हटाए जाने की मांग की है। ग्राम पंचायत दिलीपपुर के प्रधान धर्मेंद्र कुमार और क्षेत्र पंचायत सदस्य सुशीला देवी ने जिलाधिकारी को भेजे गए शिकायती पत्र में बताया कि ग्राम पंचायत में सरकारी राशन की दुकान स्वीकृत हुई है। जिसके निर्माण के लिए हल्का लेखपाल ने गांव में खाली पड़ी आबादी की भूमि गाटा संख्या 130 रखवा 0.1660 की पैमाइश कर इसका प्रस्ताव बनाकर दिया था। जिस पर 22 जनवरी 2024 को निर्माण कार्य शुरू करने का प्रयास किया गया था। लेकिन गांव के कुछ दबंगों ने अपनी दबंगई के बल पर निर्माण कार्य को रुकवा दिया था। ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य ने बताया कि इसके बाद दबंगों ने रात में उक्त सरकारी भूमि पर दीवार खड़ी कर कब्जा करने का प्रयास किया। जिसकी शिकायत तहसील प्रशासन से की गई। इसके बाद अगले दिन नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना करने के साथ ही दबंग से अवैध रूप से खड़ी की गई दीवार को हटाने के लिए कहा था। लेकिन अभी तक ना तो दीवार हटाई गई है और ना ही सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त किया गया है। इतना ही नहीं तहसील प्रशासन की ओर से दबंग के खिलाफ अभी तक कार्रवाई भी नहीं की गई है। जिससे गांव में स्वीकृत सरकारी राशन की दुकान की गोदाम का निर्माण कार्य रुका हुआ है। उन्होंने जिलाधिकारी से सरकारी राशन की दुकान के लिए प्रस्तावित भूमि से अवैध कब्जा हटवा कर दबंग के खिलाफ कार्रवाई करने और राशन की दुकान का निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी पुवायां और जिला पूर्ति अधिकारी को जांच कर कार्रवाई के लिए आदेशित किया है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।। खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट
सामाजिक चर्चा