जनसमस्य

क्राइम

जन समस्या

Transcript Unavailable.

कलान

Transcript Unavailable.

बरेली के जादूगर ने शाहजहांपुर की जेल में दिखाया जादू **बरेली के जादूगर ने शाहजहांपुर की जेल में किया अपनी कला का प्रदर्शन और बंदियां का किया मनोरंजन** शाहजहांपुर:-जेल में बंदियों को तनाव एवं अवसाद से दूर रखने , उनके स्वस्थ मनोरंजन के उद्देश्य से बरेली से पधारे प्रसिद्ध जादूगर मो.नफीस के द्वारा अपनी टीम के साथ जादू कला का प्रदर्शन कर बन्दियों का मनोरंजन किया और बंदियों के द्वारा खूब तालियां बटोरी। जादू कला के कार्यक्रमों के अंतर्गत जादूगर के द्वारा किताब से लिखा हुआ गायब कर देना, डिजाइन को गायब कर देना , बाल गायब कर देना, बाल के स्थान पर मिष्ठान बना देना, नकली सांप को असली बना देना, बच्चे को गायब कर देना, बच्चे का चूहा बना देना एवं बच्चे को जिंदा कर देना आदि करतब दिखाये जिसे देखकर सभी बंदी अधिकारी एवं कर्मचारी आश्चर्यचकित हो गए और बंदियां के द्वारा करतल ध्वनि से कार्यक्रम को साराहा। कार्यक्रम में सभी बंदी जिसमें महिला एवं पुरुष बंदी शामिल थे तथा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारी के द्वारा भागीदारी करके कार्यक्रम का आनंद लिया गया। जादूगर के साथ मोहम्मद रेहान एवं मोहम्मद जुबेर अली के द्वारा जादू कला प्रदर्शन में सहयोग किया गया। ज्ञातव्य है कि कारागार में बंद होने के बाद बंदियों में तनाव एवं निराशा घर कर लेती है । जेल प्रशासन इस तरह के स्वस्थ मनोरंजन के कार्यक्रम आयोजित कर बंदियों का स्वस्थ मनोरंजन करने का प्रयास करता है तथा उनमें पनप रही निराशा एवं तनाव को दूर करने का प्रयास करता है इसी कड़ी में कारागार में खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम , योग , प्राणायाम, शिक्षा संबंधी कार्यक्रम कौशल विकास संबंधी कार्यक्रम तथा विभिन्न प्रकार की सामग्री के निर्माण के कार्यक्रम चलाए जाते हैं ताकि बंदी उनमें व्यस्त रहकर के जहां एक तरफ अपना स्वस्थ मनोरंजन करते हैं , सृजनात्मक कार्यों में अपना समय व्यतीत करते हैं और साथ ही साथ अपना मानसिक , शारीरिक स्वास्थ्य भी सुधारते हैं तथा शिक्षित एवं कौशल विकसित कर स्वावलंबी बनने की दिशा में आगे बढ़ते हैं।। Media Report : by ApSingh Suryavanshi #breakingspnup #mobilewanishahjahanpur Nstv24newschannel Nstv24newschainnel Nstv24news Channel Skag24 Bharatiya Janata Party (BJP) TV9 Bharatvarsh Chetram Pasi

मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्सिंग स्टाफ नर्सेस ने वेतन हेतु किया धरना प्रदर्शन **मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्सिंग स्टाफ नर्सेस ने वेतन के लिया किया धरना,सपा नेताओं ने किया समर्थन** **आउटसोर्सिंग स्टाफ नर्सेस का शोषण बर्दाश्त नहीं करेगी समाजवादी पार्टी:-तनवीर खां जिलाध्यक्ष सपा** शाहजहांपुर:- मेडिकल कॉलेज बरेली मोड़ में आउटसोर्सिंग स्टाफ नर्सेस का पिछले तीन माह से वेतन न मिलने के कारण समस्त स्टाफ नर्सेस की आर्थिक स्थिति बेहद खराब एवं दयनीय हो गई है। जिससे वह अपने परिवार का पालन पोषण नहीं कर पा रहे हैं। इसी संबंध में आज दिनांक 7 मार्च 2024 को आउटसोर्सिंग स्टाफ नर्सेस मेडिकल कॉलेज मे धरने पर बैठ गए, सूचना मिलने पर सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन श्री तनवीर खान मौके पर धरने पर पहुंच गए तभी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल श्री राजेश कुमार व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक धरना स्थल पर आए तभी सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने कहा कि आउटसोर्सिंग स्टाफ नर्सेज का तीन माह का वेतन होली पर्व से पूर्व एक सप्ताह के अंदर आ जाना चाहिए और आउटसोर्सिंग स्टाफ नर्सेस का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए और नौकरी से निकालने की धमकी ना दी जाए,वरना यह समाजवादी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने सपा जिला अध्यक्ष श्री तनवीर खान को आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अंदर सभी आउटसोर्सिंग स्टाफ नर्सेस का वेतन आ जाएगा और किसी आउटसोर्सिंग स्टाफ नर्सेज को नौकरी से नहीं निकला जाएगा। सपा जिला अध्यक्ष श्री तनवीर खान के कहने पर धरना समाप्त हुआ। इस मौके इंडिया गठबंधन प्रत्याशी श्री राजेश कश्यप भी मौजूद रहे। धरने पर बैठे हुए आउटसोर्सिंग स्टाफ नर्सेज, अनिल कश्यप, अनिमेष कश्यप, तुषार कुमार, मूलचंद, विक्की गौतम, कुलदीप कुमार, प्रवीण मिश्रा, विशाल कुमार, विजयलक्ष्मी, फराह रियाज, नीरज कुमार, आशीष बाजपेई आदि मौजूद रहे।। Media Report by : ApSingh Suryavanshi Nstv24newschannel Skag24 Samajwadi Party Akhilesh Yadav Nstv24newschainnel Nstv24news Channel मोबाइल वाणी पुवायां शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश मोबाइल वाणी खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश TV9 Bharatvarsh Zee News News18 India #breakingspnup

आगामी सभी त्योहार शांतिपूर्वक एवं परंपरागत ढंग से मनाए जाएं जिलाधिकारी ने बैठक कर जारी किए निर्देश** शाहजहांपुर:- जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में आगामी पर्वो महाशिवरात्रि, रमजा़न एवं होली के दृष्टिगत धर्मगुरूओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने धर्मगुरूओं से समस्याओं के विषय में जाना एवं उनके सुझाव भी लिये। इस अवसर पर उन्होने कहा कि सभी त्योहारों को शांतिपूर्वक एवं परंपरागत ढंग के साथ मनाया जाए। आगामी त्योहारों पर शांति एवं कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि समय से सभी समस्त तैयारियां पूर्ण करा ली जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए तथा महाशिवरात्रि के दृष्टिगत मंदिरों के आसपास की सफाई चूना छिड़काव इत्यादि का प्रबंध सुनिश्चित किया जाए। साथ ही पानी की पर्याप्त व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन रास्तों से जुलूस अथवा शोभायात्रा निकाली जानी है,उन मार्गो पर स्थित ट्रांसफार्मर के आसपास बैरीकेटिंग कराया जाना सुनिश्चित करें। ढीले बिजली के तारों को ठीक करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। मंदिरों को जाने वाले रास्तों में किसी प्रकार का अतिक्रमण ना हो यह सुनिश्चित किया जाए। रमजान के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होने कहा कि मस्जिदों के आस पास साफ-सफाई व्यवस्था का समुचित प्रबन्ध सुनिश्चित किया जाये। खराब पहुंच मार्गो को ठीक करने हेतु भी सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री आशोक मीणा ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत मंदिरों के आसपास एवं भीड़भाड़ वाले स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जायेगा। उन्होने कहा कि अपने आसपास के लोगों को भी त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए प्रेरित करें। कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की अफवाह या माहौल बिगाड़ने का प्रयास ना करें। यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था प्रभावित करने का प्रयास किया जाएगा तो उसके विरुद्ध पुलिस द्वारा कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। सोशल मीडिया की निरन्तर निगरानी की जायेगी एवं पुलिस की टीमें निरन्तर भ्रमणशील रहेगी जिससे गड़बड़ी फैलाने का प्रयास करने वालों के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही की जा सके। उन्होने बताया कि सीसी टीवी कैमरों द्वारा भी निरन्तर निगरानी की जायेगी। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर , सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।। Media Report : by ApSingh Suryavanshi

**बाबा कालसेन दरबार से धूमधाम से निकाली गई कलश यात्रा** **श्री राम दरबार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं श्री रामकथा के आयोजन से पूर्व निकाली गई कलश यात्रा** शाहजहाँपुर :- सेहरामऊ दक्षिणी स्थित प्राचीन बाबा कालसेन दरबार जो सदियों से दूर-दूर तक के श्रद्धालुओं का श्रद्धा का केंद्र है,जहां श्रद्धालुओं की मन्नतें पूर्ण होती हैं वहीं परिसर में 4 मार्च से 11 मार्च तक श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है साथ ही 11 मार्च को कथा समापन कर भंडारा प्रसाद वितरण एवं श्री राम दरबार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होगा जिसको लेकर समस्त कस्बे में महिलाओं ने कलश यात्रा से प्रचार कर भाग लिया। सेहरामऊ दक्षिणी समेत तमाम गांव के श्रद्धालुओं में कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह है।।