Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
सोनी शुक्ला ने किया बूथों का भौतिक निरीक्षण। परौर। लोकसभा चुनाव की तैयारियों में पुलिस अफसर लग गए है। सोमवार को परौर थाना क्षेत्र के गांव जूहीँ, बम्होरा, छोटा बम्होरा, बम्हनी चौकी, कुबेरपुर, पृथ्वीपुर चौकिया मे बने बूथों का थाना अध्यक्ष सोनी शुक्ला ने पुलिस बल के साथ क्रमवार भौतिक निरीक्षण किया। सोनी शुक्ला ने बताया कि अभी तक आधा दर्जन मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जा चुका है। भौतिक सत्यापन में मतदान केंद्र में सुरक्षा समेत कई पहलुओं पर जांच की गई।
प्रेरणाप्रद
युवा जागरुकता
जलालाबाद नगर पालिका द्वारा रैन बसेरा महिलाओं-पुरुषों के लिए तैयार सभी व्यवस्थाएं।। जलालाबाद नगर पालिका द्वारा रेन बसेरा महिलाओं और पुरुषों के लिए सभी व्यवस्थाओं के साथ तैयार हैं रैन बसेरा सर्दियों के मौसम में नगर पालिका द्वारा जलालाबाद किसी प्रकार का कोई भी व्यक्ति महिला हो या पुरुष कम्बल और रजाई खाट की व्यवस्था टंकी वाली गली में रैन बसेरा में व्यवस्था की गई है।। नगर पालिका जलालाबाद अध्यक्ष शकील खान द्वारा बताया गया कि हमारे रेन बसेरा में महिला पुरुषों के लिए सभी के लिए व्यवस्था की गई है कम्बल रजाई खाट और पानी मच्छर के लिए अलाउड टू की व्यवस्था है किसी प्रकार की कोई दिक्कत अगर होती भी है तो तुरंत हमारे कर्मचारियों को सूचित कर अपनी कमियों को साझ कर सकते हैं।। बही नगर पालिका अध्यक्ष शकील खान द्वारा रैन बसेरा का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान साफ सफाई की व्यवस्था कराई।। और अच्छा रैन बसेरा बनाने के लिए अपने कर्मचारियों को निर्देश दिए किसी प्रकार की कोई कमी अगर रैन बसेरा में देखी गई तो उसे कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी नगर पालिका जलालाबाद द्वारा रैन बसेरा की व्यवस्था की गई है कोई भी शहर का हो या बाहरी हो वह जाकर रैन बसेरा में ठहर सकता है
*जिस किसी के पिता जिन्दा होते हैं वह इंसान बहुत शाक्तिशाली होता है।* *बूढ़ा पिता अपने IAS बेटे के चेंबर में जाकर उसके कंधे पर हाथ रख कर खड़ा हो गया,.* और प्यार से अपने पुत्र से पूछा... "इस दुनिया का सबसे शक्तिशाली इंसान कौन है"? पुत्र ने पिता को बड़े प्यार से हंसते हुए कहा "मेरे अलावा कौन हो सकता है पिताजी "! पिता को इस जवाब की आशा नहीं थी, उसे विश्वास था कि उसका बेटा गर्व से कहेगा पिताजी इस दुनिया के सब से शक्तिशाली इंसान आप हैैं,जिन्होंने मुझे इतना योग्य बनाया ! उनकी आँखे छलछला आई ! वो चेंबर के गेट को खोल कर बाहर निकलने लगे ! उन्होंने एक बार पीछे मुड़ कर पुनः बेटे से पूछा एक बार फिर बताओ इस दुनिया का सब से शक्तिशाली इंसान कौन है ??? पुत्र ने इस बार कहा... "पिताजी आप हैैं, इस दुनिया के सब से शक्तिशाली इंसान "! पिता सुनकर आश्चर्यचकित हो गए उन्होंने कहा "अभी तो तुम अपने आप को इस दुनिया का सब से शक्तिशाली इंसान बता रहे थे,अब तुम मुझे बता रहे हो " ??? पुत्र ने हंसते हुए उन्हें अपने सामने बिठाते हुए कहा .. "पिताजी उस समय आप का हाथ मेरे कंधे पर था,जिस पुत्र के कंधे पर या सिर पर पिता का हाथ हो वो पुत्र तो दुनिया का सबसे शक्तिशाली इंसान ही होगा ना,,,,, बोलिए पिताजी" ! पिता की आँखे भर आई उन्होंने अपने पुत्र को कस कर के अपने गले लगा लिया ! "किसी ने क्या खूब चन्द पंक्तिया लिखी हैं" जो पिता के पैरों को छूता है वो कभी गरीब नहीं होता। जो मां के पैरों को छूता है वो कभी बदनसीब नही होता। जो भाई के पैराें को छूता है वो कभी गमगीन नही होता। जो बहन के पैरों को छूता है वो कभी चरित्रहीन नहीं होता। जो गुरू के पैरों को छूता है उस जैसा कोई खुशनसीब नहीं होता....... अच्छा दिखने के लिये मत जिओ, बल्कि ऐसे जिओ की प्रेरणा बन जाए।। अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी
ग्राम कोयला, ग्राम गोरा महुआ के सामने एनएच विभाग द्वारा हाईवे का निर्माण कार्य कराया जा रहा है इसके अंतर्गत साइड की पटरी पर इंटरलॉकिंग बिछाने का काम चल रहा है। निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार किया जा रहा है । निर्माण कार्य में प्रयुक्त की जाने वाली इंटरलॉक बहुत ही बेकार है जो खुलेआम बिछाई जा रही है सभी अधिकारी कर्मचारी एनऐच विभाग के मिले हुए हैं। इस संबंध में जलालाबाद विधायक हरिप्रकाश वर्मा जी को जब बताया गया तो उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जलालाबाद नगर में भी खराब ईटों का प्रयोग किया जा रहा था जिसको बंद करवा दिया गया है और जल्दी कोयला ग्राम पंचायत में खराब ईंटों के प्रयोग पर रोक लगा दी जाएगी और उन्होंने यह भी कहा कि संबंधित ग्राम पंचायत के प्रधान व अन्य लोग इस प्रकार के कार्य को मौके पर जाकर रुकवा दें। मेरा अनिल गुप्ता जी , जिला पंचायत सदस्य जी से भी अनुरोध है कि वह अवश्य इस ओर ध्यान दें।