नगर परशुरामपुरी में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन में निकाली गई भाड्या शोभा यात्रा

तहसील जलालाबाद के गांव नयागांव में की विधवा दलित महिला महारानी की जमीन का फर्जी तरीके से दाखिल खारिज भू माफियाओं ने कर लिया।। तहसील जलालाबाद के गांव नयागांव के दलित विधवा महिला महारानी का खेत भूमाफिया ने फर्जी तरीके से दाखिल खारिज अपने नाम कर लिया कराची भूमि गाटा संख्या 626 रकबा 0.332 हेक्टर स्थित ग्राम गुलरिया परगना जलालाबाद जिसके अल काश्तकार अब्दुल अलीम खां फिरोज खां पुत्रगण अब्दुल् सलीम खां ममनून खां पुत्र अनवार हुसैन खां व मोह सत्तार खान पुत्र मोहम्मद यासीन खान निवासी कस्बा जलालाबाद जिला शाहजहांपुर बा काशीराम पुत्र लाखन सिंह व सोनेलाल पुत्र बालकराम थे। भी पीड़ित महिला महारानी ने 2 /6 अंश का बैनामा समर पुत्र डोरी के हक में दिनांक 24 5 1983 को कर दिया पनामा के आधार पर समर पुत्र डोरी का नाम खतौनी में 1409फ पर लगाया 1414फ का खाता संख्या 15 पर दर्ज होगा।। वही मोहम्मद सत्तार पुत्र मोहम्मद यासीन खान ने गाटा संख्या 626 में अपने अंश 1/6 का बैनामा दिनांक 14 /1/ 1985 सुमर पुत्र डोरी को कर दिया वह अब्दुल्ला हसीन खां पुत्र अब्दुल् सदई खां ने अपने 1/ 6 अंश का बैनामा दिनांक 19/8/ 1987 को सुमर पुत्र डोरी के हक में कर दिया था।। वही दलित विधवा महिला महारानी का कहना है की सूरजपाल सिंह पुत्र गंगाराम निवासी ग्राम देवरिया माजरा गुलरिया परगना जलालाबाद ने फर्जी तरीके से मेरा खेत हथिया लिया है। जोकि बैनामा के आधार पर समर पुत्र डोरी के बाल शान के नाम पर विवादित कृषि भूमि में दर्ज कर दिया गया खतौनी संख्या 1421फ का लगायत थी 1426फ के खाता संख्या 31 पर दर्ज है।। वहीं महिला का कहना है कि सूरजपाल सिंह दबंग किस्म का व्यक्ति होने के कारण अपने प्रभाव से आधार पर संख्या 600 /12 के अंतर्गत न्यायालय तहसीलदार द्वारा आदेश दिनांक 27/2/ 2016 को 1/ 4 /2016 के अनुपालन में पीड़ित महिला के परिवार के खतौनी में नाम सभी नाम बिना किसी हक में निरस्त कररा दिए गए। भाई पीड़ित महिला ने कई जगह शिकायत की राजेश मंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ आयुक्त महोदय बरेली मंडल बरेली जिलाधिकारी महोदय शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक महोदय शाहजहांपुर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत भी दर्ज कराई उसके उपरांत दलित विधवा महिला महारानी किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही है।।

आज परशुरामपुरी नगर में विश्व हिंदू परिषद द्वारा श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के द्वारा नगर में भव्य शोभा यात्रा।। एवं हिंदू सम्मेलन का आयोजन रामलीला मैदान में किया गया।। जलालाबाद में हिंदू सम्मेलन को संबोधित करते विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री आलोक शर्मा ने कहा श्री राम जन्मभूमि पर आज भव्य दिव्य राम मंदिर निर्माण हो रहा है जिसके लिए हिंदू समाज ने 500 वर्ष का लंबा संघर्ष किया है जिसमें 76 लड़ाइयां लड़ी गई 475000 हिंदुओं के बलिदान के बाद अयोध्या के पावन भूमि पर भगवान राम लाल एक बार फिर पुनः अपने महल में विराजमान होने जा रहे हैं 22 जनवरी 2024 को भारत के सच में प्रधानमंत्री के द्वारा भगवान श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है 1 जनवरी से 15 जनवरी तक भगवान राम के दूत विश्व हिंदू परिषद संघ परिवार के समस्त कार्यकर्ता आप सभी को भगवान राम लाल का निमंत्रण लेकर आएंगे 22 जनवरी के दिन सभी लोग भगवान राम के अपना घर वापस आने पर अपने-अपने घरों में जाकर दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाए।। इस अवसर पर मंच पर उपस्थित अधिकारी गाना जिला प्रचारक अनुज पथ जिला संघ चालक राम शंकर अग्रवाल जिला कार्यवाह अनिल सिंह जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद आलोक शर्मा, जिला संयोजक बजरंग दल पंकज गुप्ता, श्रीनगर करवा सुधीर गुप्ता, गौरव राघव, भाजपा नेता गोपाल मोहन द्विवेदी, भाजपा नेता विनय शर्मा, कृष्ण पाल सिंह प्रधानाचार्य विद्या मंदिर सतीश चंद्र मिश्रा प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर, सिंधु परिषद राम मिस्टर कुशवाहा, नगर अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद शिवम गुप्ता, नगर संयोजक बजरंग दल गौरव गुप्ता,मोनी शर्मा ,गुड़िया कुशवाह , अनन्या कुशवाह, महिला मोर्चा से कुसुम शर्मा, आरती शर्मा आरती शर्मा, ज्ञान देवी शुक्ला आदि बड़ी संख्या में माताएं बहने एवं राम भक्त उपस्थित रहे।

सरकारी अस्पताल बना आवारा पशुओं के शरण स्थल जलालाबाद के स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र नगरिया अस्पताल में लावारिस पशुओं का अस्पताल परिसर के शरण स्थली बना हुआ है अस्पताल में हमेशा पशुओं को आवारा घूमते आम देखा जा सकता है सरकारी अस्पताल की हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. जहां अस्पताल को आवारा जानवरों ने अपना ठिकाना बना लिया है लेकिन ये अस्पताल आज खुद बीमार पड़ा हुआ है, क्योंकि अब अस्पताल पर आवारा पशुओं ने कब्जा जमा लिया है. जिससे जहां मरीजों को सदैव परेशानी होती है वहीं अस्पताल में पेड़ पौधों को भी नुकसान होता है। जबकि अस्पताल परिसर से इन आवारा पशुओं को भगाने की अस्पताल कर्मचारियों के द्वारा कोई भी प्रयास नहीं किया जाता है जिस कारण आए दिन आवारा पशुओं द्वारा किसी न किसी को हमला कर घायल कर देते हैं

नया आदेश

कानून की सलाह

जन समस्या

समस्या

धार्मिक

रामलला की पादुका को बनाने में एक किलो सोना और 7 किलो चांदी का इस्तेमाल किया गया है। रामलला की इस पादुका को पूरे देश में घुमाया जा रहा है। ये पादुकाएं प्राण प्रतिष्ठा होने से पहले 19 जनवरी को अयोध्या पहुंच जाएंगी।। ब्रेकिंग न्यूज़ खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश Skag24 @followers MYogiAdityanath BJP BJYM Nstv24newschannel Nstv24newschainnel खुटार खबर