प्रशासनिक
जन समस्या
हमारे शास्त्रों ने मांसाहार और शाकाहार पर बहुत सटीक बातें कही हैं। उन्होंने कहा है कि फल और सब्जियाँ रंगदार और खुशबूदार होती हैं,वो आपको मोहक लगती हैं जबकि मांस देखने में भद्दा और बदबूदार होता है। किसी फल के बगीचे में चले जायें तो मन खिल जाता है। एक दो फल तोड़कर खाने का मन करता है,वहीं किसी कत्लगाह में चले जाएँ तो अच्छा खासा स्वस्थ मन भी खराब हो जाए। फल या सब्ज़ी तोड़ने या काटने पर आपको कोई ग्लानि नहीं होती,उनकी पीड़ा,उनका रोना और चीखना आपको सुनाई या दिखाई नहीं देता वहीं किसी पशु की हत्या करना हर किसी के लिए आसान नहीं होता। इसलिए देखा जाए तो प्रकृति ने आपकी इंद्रियों को ऐसा बनाया है कि जिव्हा के अलावा बाकी सभी इन्द्रियाँ मांसाहार के ख़िलाफ़ हैं। इससे आपको समझना चाहिए कि प्रकृति आपको क्या इशारा कर रही है। इस इशारे को समझकर ही अपना भोजन चुनें। मैं शुद्ध शाकाहारी हूं और आप,...? खैर,....चुनाव आपका है।
#जीवन_एक_संघर्ष_की_पोटली इंसान का जीवन कठिनाइयों से भरा एक ऐसा रंगमंच है,जिसके लिए वह कई मौकों पर खुद को अकेला ही महसूस करता है। ऐसी स्थिति में धैर्य रखना चाहिए और सुअवसर की तलाश करते हुए मेहनत जारी रखनी चाहिए। इसका फायदा ये होता है कि इंसान पहले से मजबूत हो जाता है और खुद को प्रसन्नचित भी महसूस करने लगता है।।
मोबाइल वाणी की खबर का हुआ असर,नवजात की मौत के मामले में अस्पताल के खिलाफ नोटिस जारी खुटार।प्रसव के बाद नवजात शिशु की मौत के मामले में सीएससी प्रभारी ने मामले की जांच करते हुए अस्पताल के खिलाफ नोटिस जारी कर दो दिन के अंदर अभिलेख प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए अस्पताल को बंद करने के आदेश जारी किए हैं।थाना क्षेत्र के गांव रायपुर पटियात में रहने वाले शादाब ने अपनी पत्नी आफरीन को प्रसव के लिए खुटार गोला बायपास रोड पर स्थित आदर्श हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।जहां डिलीवरी के बाद नवजात शिशु की मौत हो गई परिजनों ने हंगामा किया मामले की सूचना सीएमओ शाहजहांपुर को दी गई सीएमओ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की।अस्पताल बिना पंजीकरण चलाया जा रहा था और कोई भी महिला डॉक्टर व सर्जन मौके पर मौजूद नहीं मिले।शुक्रवार को प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार ने अस्पताल के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए कहा कि दो दिन के अंदर सीएससी खुटार पर अस्पताल संचालक अभिलेख प्रस्तुत करें और तब तक अस्पताल बंद रखने के निर्देश दिए सीएससी प्रभारी डॉक्टर संजीव कुमार के आदेश पर स्वास्थ्य कर्मियों ने आदर्श हॉस्पिटल में नोटिस चस्पा कर दिया।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.