कलेक्ट्रेट सभागार जिलाधिकारी की अध्यक्षता में रु 50 लाख अथवा उससे अधिक लागत कि निर्माण कार्य संबंधी परियोजनाओं समीक्षा बैठक संपन्न हुई
जन समस्या
क्राइम
जन समस्या
जलालाबाद पुलिस दो अफीम तस्कर को भेजा जेल 4 करोड़ की अफीम की बड़ी खेप बरामद की है। जलालाबाद थाना की पुलिस ने दो अंतरराज्जीये अफीम तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। बरामद की गई अफीम को कार के जरिए झारखंड से पंजाब ले जाया जा रहा था। फिलहाल पुलिस पकड़े गए अफीम तस्करों से पूछताछ करने में डटी है। दरअसल जलालाबाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अफीम की बड़ी खेप इलाके से गुजरने वाली है। जिसके बाद पुलिस ने रामगंगा नदी के कोला घाट पुल पर एक कर की घेराबंदी की। कार की तलाशी लेने पर सीट के अंदर बने एक खास चैंबर से पुलिस को 4 किलो फाइन क्वालिटी की अफीम बरामद हुई। बरामद की गई अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 4 करोड रुपए आंकी गई है। पुलिस ने बिहार और मीरजापुर के रहने वाले दो अफीम तस्करों सर्वेश और माखन पासवान को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अफीम तस्कर झारखंड से सस्ते दामों पर अफीम खरीद कर इसे पंजाब, दिल्ली और हरियाणा में महंगे दामों पर बेचते थे। पकड़े गया तस्कर इससे पहले मादक पदार्थ तस्करी के मामले में पंजाब जेल में बंद थे। और हाल ही में छूट कर आए थे। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए अफीम तस्करो से पूछताछ करने में जुटी है।
तहसील रोड जलालाबाद थाने के सामने ग्रैंड i10 मोटर खड़ी मोटरसाइकिल में मारी टक्कर उसके बाद ग्रैंड i10 ने पिकअप चालक के पीछे से मारी टक्कर वही मामला ग्रैंड i10 के मालिक का कहना है की पिकअप चालक ने मेरी गाड़ी को टक्कर मारी है मामला थाने में पहुंचा खड़ी मोटरसाइकिल नगर पालिका जलालाबाद के कर्मचारियों की थी वहीं पिकअप चालक अंश गैस एजेंसी जलालाबाद की पिकअप सिलेंडर लेकर चौराहे तरफ जा रही थी शराब तरफ से आई फोर व्हीलर तहसील तरफ जा रही थी इसी बीच में थाने के सामने खड़ी मोटरसाइकिल में मारी टक्कर टक्कर मारने के बाद उसे बचाने के चक्कर में पिकअप में पीछे से मार दी टक्कर
जन शिकायत
*** ब्लाक प्रमुख नमित दीक्षित व भाजयुमो जिला महामंत्री विजय शंकर ने बांटे अक्षत पत्रक और चित्र *** खुटार। गुरुवार को ब्लॉक प्रमुख नमित दीक्षित और भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री विजय शंकर अवस्थी,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शाहजीपुर विभाग के विभाग मुख्य मार्ग संपर्क प्रमुख अवनीश मिश्र के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गांव भटनौसा,पिपरिया विरसिंहपुर,धनसिंहपुर आदि में घर-घर जाकर पूजित अक्षत चित्र और पत्रक देकर अयोध्या में श्री रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया। इस मौके पर अखिलेश मिश्र,हरिओम मिश्रा बबलू,राकेश सिंह,कल्लू,मयंक दीक्षित,विवेक सिंह,निर्भय मिश्र आदि तमाम लोग मौजूद रहे।। थाना क्षेत्र खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट