प्रेस विज्ञप्ति शाहजहांपुर/दिनांक 12.02.2024/ जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह ने सोमवार को उप कृषि निदेशक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न पटालों पर जा कर योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली तथा उससे सम्बन्धित रजिस्टरों को देखा। कार्यालय में साफ-सफाई ठीक ना पाये जाने पर जिलाधिकारी ने सफाई कर्मी की कड़ी फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान कार्यालय के सभी पटलों पर कर्मचारी उपस्थित मिलें। योजनाओं से सम्बन्धित पत्रावलियों का रख-रखाव भी ठीक पाया गया। कार्यालय में सफाई व्यवस्था ठीक न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने सफाई कर्मी की कड़ी फटकार लगाते हुये प्रतिदिन सही ढंग से सफाई करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने उप कृषि निदेशक श्री धिरेन्द्र कुमार सिंह को निर्देश दिये कि सम्बन्धित योजनाओं का फ्लेकस कार्यालय के बहार प्रदर्शित किया जाये जिससे कि आने वाले लोगो कृषि सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी मिल सके। उन्होने निर्देश दिये कि कृषि सम्बन्धित योजनाओं को लाभ पात्रों को मिले यह सुनिश्चित किया जाये। --------------- जिला सूचना कार्यालय शाहजहांपुर द्वारा प्रसारित।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
सड़क सुरक्षा अभियान
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
ब्रेकिंग न्यूज़ शाहजहांपुर सेअलक्षेंद्र सिंह की रिपोर्ट शाहजहाँपुर के ब्लॉक मदनापुर के ग्रांम कुदैया मे लगभग 9 बजकर 2 मिनट पर हुआ हादसा एक की मौत जिला शाहजहांपुर के थाना मदनापुर के पास कटरा से जलालाबाद स्टेट हाईवे कुदैया टूल टैक्स के पास ठेकेदार की लापरवाही के चलते रोड पर पडे लोहे के एंगल से टकराकर जलालाबाद की तरफ से आ रहे बाइक सवार की मौके पर ही मौत जो भगवानपुर बिरिया मकरंदपुर के निवासी राम बाबू सिंह % रामचंद्र सिंह हैं जिनकी उमर 34 साल हैं मदनापुर पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को ˌपोस्टे्ˈमॉटम् के लिए भेजा दिया
शहर में मोबाइल चोरी की घटना का एसपी ने किया खुलासा पीलीभीत- शहर में मोबाइल की दुकान में हुई चोरी का खुलासा एसपी अतुल शर्मा द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी। पीलीभीत चावला चौराहे की पास राकेश मोबाइल की दुकान मे चोरी हुई थी चोरी में 24 कीमती मोबाइल फोन ससेसिरीज सहित दो चोरी की मोटरसाइकिल, दो तमंचे सहित गिरफ्तार किया गया, थाना सुनगढ़ी पुलिस द्वारा क्षेत्र में चोरी की घटना की रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा था तभी नौगवा चौराहे के पास कोतवाली पुलिस को मिली सूचना पर तत्काल सुनगढ़ी/ कोतवाली पुलिस ईदगाह रेल फाटक पर पहुंची चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिल सहित तीन व्यक्तियों को रात्रि 3:20 पर गिरफ्तार किया गया राकेश मोबाइल दुकान से नकब लगाकर चोरी किए गए मोबाइल फोन में से कीमती 23 मोबाइल फोन स्मार्ट वॉच एयर बंद एसेसीरीज तथा कोतवाली क्षेत्र में 28/29 जनवरी 2024 की रात्रि में दो दुकानों से चोरी की गए ₹20000 नगद तथा चोरी में प्राप्त रुपए से खरीदा एक आईफोन तमंचा बरामद किए गए अभी भी 8 मोबाइल फोन बरेली में बेचने के लिए अपने साथियों को देना बताया जिसकी बारामती का प्रयास किया जा रहा है।
आज शाहजहांपुर जेल में ऐसे गरीब बंदी जो अपनी गरीबी के कारण उनके परिवारीजन अथवा वह अपने केस की पैरवी हेतु अच्छा अधिवक्ता नहीं कर पाते हैं और अनावश्यक रूप से अधिक समय तक जेल में निरूध रहते हैं ऐसे ही बंदियों की मदद के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया और कारागार मैं अनिरुद्ध सभी बंदियों में से ऐसे बंदियों को छांटा गया जो अपनी गरीबी के कारण केस की सही पैरवी ना हो पाने की वजह से जेल में बंद है जबकि उन्हें पहले ही छूट जाना चाहिए था। आज के कार्यक्रम में बुलंदशहर से आए समाजसेवी राहुल शर्मा, सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नारायण दत्त त्रिपाठी , सचिव श्री राजीव शर्मा एवं अन्य अधिवक्तागण उपस्थित थे। श्री राहुल शर्मा के द्वारा यह घोषणा की गई कि इस कारागार में बंद ऐसे बंदी जो अपनी गरीबी के कारण अपने केस की पैरवी का खर्चा बहन नहीं कर पा रहे हैं जिसके कारण से वह कारागार में बंद है ऐसे सभी बंदियों की केस की पैरवी के लिए संपूर्ण खर्चा में बहन करूंगा तथा उनके द्वारा यह घोषणा की गई कि मैं इस पुनीत कार्य पर 10 लाख रुपए तक खर्च करने को तैयार हूं। इस अवसर पर सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नारायण दत्त त्रिपाठी के द्वारा उदगार व्यक्त किए गए कि श्री मिजाजी लाल जेल अधीक्षक के द्वारा इस प्रकार के कार्य किया जा रहे हैं जैसे कार्य मैंने अपने 40 वर्ष के इस विधिक पेशे के दौरान नहीं देखे ।इनके द्वारा समय-समय पर जो पुनीत एवं गरीब लोगों की मदद के लिए कार्य किये जा रहे हैं यह यादगार रहेगा। साथ ही उनके द्वारा श्री राहुल शर्मा के लिए भी बधाई दी कि उन्होंने ऐसा पुनीत कार्य करने का बीड़ा उठाया है। इस कार्यक्रम में 85 ऐसे बंदियों को चिन्हित किया गया जो अधिवक्ता करने के लिए खर्च उठाने की स्थिति में नहीं हैं ।उन सभी बंदियों को एक-एक करके स्टेज पर बुलाया गया और उनका सारा विवरण पता किया और आगे की यह तय किया की इन बंदियों का शीघ्र ही केस निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा। श्री नारायण दत्त त्रिपाठी के द्वारा यह अवगत कराया की इन 85 बंदियों में से 15 से 20 बंदी ऐसे हैं जो एक हफ्ते 10 दिन के अंदर ही कारागार से छूट जाएंगे ।जेल अधीक्षक के द्वारा अवगत कराया गया की बंदियों को जो वर्तमान में स्वादिष्ट एवं पौष्टिक विविध प्रकार की सब्जियां उपलब्ध कराई जा रही हैं वह सब्जियां भी श्री राहुल शर्मा के द्वारा ही दानस्वरूप कारागार को भेंट की गई हैं ।उनके द्वारा यह भी अवगत कराया कि आज के दिन उनके द्वारा सभी बंदियों के लिए मटर -पनीर की सब्जी पूड़ी एवं हलवा की व्यवस्था की गई है सभी बंदी खुशी में तालियां बजाते रहे और सभी का धन्यवाद करते रहे।