खबर उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के कांट थाना क्षेत्र गांव निकरा से है आपको बता दे की योगी सरकार हर गरीब के लिए कोई ना कोई रोजगार योजना लाती रहेती उसी योजना में पानी फेरने का काम ग्राम प्रधान व पंचायत मित्र लगा तार कर रहे है तो बही योगी सरकार दे रही हर सुभिधा का ग्राम प्रधान व पंचायत मित्र जनता के आख़ में धूल झोंक कर पैसे खा रहे आपको बता दे काफी दिनों से चल रहे ग्राम पंचायत निकरा में नरेगा का काम जिसमें 3 से,,4 लोग नरेगा का काम करते है तो बही कम से कम 20 लोगो की कपड़े बदल बदल कर ड्यूटी लगाते पंचायत मित्र अजय कुमार ने आज 3 कर रहे मजदूर को ये कहेकर भगा दिया कि आप अच्छा काम नहीं कर रहे है और खुद ट्रैक्टर मगवा कर रोटामेटर से हल्का जुतवा कर ट्रैक्टर के पहिए मि टवा दिए और मजदूर के नाम पर ड्यूटी चडा दी तो बही काम कर रहे सर्वेश का कहेना हे की में अपनी नरेगा की ड्यूटी कर रहा था तबी पंचायत मित्र अजय बोले कि अच्छा काम नहीं कर रहे हो तो मुझे बहा से भगा दिया मजदूर सर्वेश का कहेना की नरेगा मिल जाता है तो मेरी रोजी रोटी चल जाती है पर ये लोग मेरे पेट पर लात मार रहे है सर्वेश का ये भी कहेना की 4 लोग काम करते हे और कपड़ा बदल कर फोटो खीच लेते है और 10,,20 लोगो की हाजूरी लगा देते हे काम 4 लोगो को देते हे बाकी नरेगा कार्ड धारकों को काम नहीं देते बोल देते हे 2 लोगो का काम है अब देखना यह होगा कि सरकार इसे लोगो पर कार्रवाई कर करती है