*** एचटी लाइन का तार टूटने से गन्ना जलकर राख *** --- गुरुवार दोपहर हुआ हादसा, दमकल की टीम ने आग पर पाया खुटार। गुरुवार को एलटी लाइन का तार टूटकर खेत में गिर जाने से गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणो ने आग बुझाने को प्रयास किया। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। जिसके बाद मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही नगर पंचायत और पुलिस के साथ ही दमकल टीम मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक आग की चपेट में आकर गन्ना की फसल जलकर राख हो चुकी थी। दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया है। नगर के तिकुनियां चौराहे से पहले स्थित बीएसएनल ऑफिस के पास प्रशांत शुक्ला रहते हैं। घर के पड़ोस में ही खेत है। यह एरिया नगर के मोहल्ला नरायनपुर में आता है। उनके खेत से हाईटेंशन लाइन निकली हुई है। जो काफी जर्जर हालत में पहुंच गई है। गुरुवार दोपहर करीब दो बजे शॉर्ट सर्किट से एचडी लाइन का तार टूटकर खेत में गिर गया। तार की चिंगारी से निकली आग ने गन्ने की फसल को पकड़ लिया और देखते ही विकराल रूप धारण कर लिया। किसान प्रशांत शुक्ला ने आग लगी, तो उनको देख होश उड़ गए। आनन फानन में किसान और आसपड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणो ने आग बुझाने को पेड़ो की टहनियों, पानी डालना शुरू कर दिया। सूचना पर नगर पंचायत से पानी का टैंकर भेजा गया। पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई। लेकिन आग की चपेट में आकर गन्ना जलकर राख हो चुका था। करीब आधा घंटे बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियो ने खेत मे जल रही आग को बुझाया। किसान ने बताया कि आग से करीब दो लाख रुपए की गन्ने की फसल जलकर राख हुई है। उन्होंने बताया कि पिछले साल भी जर्जर तार की बजह से खेत मे आग लगी थी, लेकिन इसके बाद भी बिजली विभाग ने तार बदलने की जरूरत नहीं समझी।।