*सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के चलते नियम बिरुद्ध संचालित वाहनों का पीटीओ ने किया चालान* *पीटीओ ने बिना फिटनेस के 18 वाहनों को प्रेषित किये गये नोटिस* शाहजहांपुर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासनादेश के अनुसार सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। बहीं उप सम्भागीय अधिकारी शान्ति भूषण पाण्डे ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर रॉन्ग साइड ड्राइविंग यात्री वाहनों में ओवरलोडिंग एवं अन्य नियम बिरुद्ध संचालित वाहनों के विरुद्ध भी चालान एवं बंदी की कार्यवाही की जायेगी। उक्त आदेशानुसार आज पीटीओ एच.एल.वर्मा व यातायात पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रदूषण जांच केंद्रों की जांच, जिन वाहनों के प्रदूषण समाप्त, प्रेशर हॉर्न, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, ट्रिपल राइडिंग, हेलमेट, सीट बेल्ट, रांग साइड तथा ओवरलोड के चालान किए गए। निर्देशानुसार आज पीटीओ होरीलाल वर्मा द्वारा जनपद के विभिन्न स्कूली वाहनों की जांच की गयी। बिना फिटनेस के 18 वाहनों को नोटिस प्रेषित किये गये। इसके अतिरिक्त पीटीओ होरी लाल द्वारा नियम विरुद्ध संचालित 34 वाहनों पर चालान की कार्यवाही की गयी।