राखपंचमपुर के पास से निकली रेललाइन पर मिला अज्ञात का शव दस्ताबेजों के अभाव में नहीं हो सकी शिनाख्त मृतक की जेब से मिले सिर्फ तीस रुपयों की नगदी ललितपुर। झांसी-बीना रेल लाइन पर जनपद की सीमा में क्षत-विक्षित अवस्था में किसी अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ राहगीरो ने देखा, तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई । घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया । मृतक के पास से कोई ऐसा दस्तावेज बरामद नहीं हुआ जिससे उसकी शिनाख्त हो सके, मृतक की जेब से कुछ नगदी भी बरामद हुई है। मिली जानकारी के अनुसार थाना जखौरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम राखपंचमपुर के पास से निकली हुई अप रेलवे लाइन पर स्थित खंभा नंबर 1052/01-03 के बीच किसी अज्ञात व्यक्ति का क्षत-विक्षित अवस्था में शव पड़ा हुआ वहां से निकलने वाले स्थानीय राहगीरों ने देखा, तो इसकी सूचना तत्काल जखौरा पुलिस को दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची जखौरा पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लिया और उसके कपड़ों की तलाशी ली, तो उसके पास से कोई ऐसा दस्तावेज बरामद नहीं हुआ जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। हालांकि मृतक की शर्ट की जेब से सिर्फ 30 रुपये की नगदी बरामद हुई। शव के आसपास कोई ऐसा सामान भी बरामद नहीं हुआ जिससे मृतक की पहचान हो सके। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया और उसकी शिनाख्त में जुट गई है । बताया गया है कि मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष के आसपास होगी और वह चेक की शर्ट व एवं हरे रंग का पैंट पहने हुए था। अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्रेन में यात्रा करते समय हो सकता है कोई यात्री ट्रेन के गेट पर खड़ा हो और ठंड लगने के कारण वह गिरकर मौत के मुंह में समा गया हो फिलहाल पुलिस मृतक की शिनाख्त करने में जुटी हुई है।