ग्राम पंचायत कडेसराकलां को किया जा रहा विकसित मॉडल ग्राम योजना में वोट क्लब, तैराकी स्थल एवं पुस्कालय का होगा निर्माण पंचायत अफसरों ने देखे गांव के कामकाज ललितपुर। केन्द्र व राज्य की विभिन्न निधियों, स्वच्छता अभियान फेज 2 समेत मनरेगा के जरिए ग्राम पंचायतों को विकसित बनाने के लिए सरकारें लगातार प्रयास कर रही है। जिसमें क्रम में ग्राम पंचायत कडेसराकलां को मॉडल के रूप में विकसित किया जाऐगा। शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी के0एन पांडेय के साथ लखनऊ के आए 24 सदस्यीय दल और पंचायत अधिकारियों ने गांव के कामकाज देखे और अधीन्स्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ग्राम पंचायत कडेसराकलां के ग्राम विकास कामकाज परखने आए लखनऊ के 24 सदस्यीय दल ने अमृत सरोवर के पास कराए जा रहे सोन्दर्यकरण, वोट क्लब, सेल्फी पॉइन्ट के निर्माण व खगोलीय कक्ष स्थलों को देखा और उन कार्यो का मुख्य विकास अधिकारी के0एन पांडेय ने शुभारंभ किया। इसके बाद पंचायत अफसरों और जांच दल ने स्वच्छता अभियान के तहत कराए गए कार्यो का अवलोकन किया। इसके बाद हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर , आंगनवाड़ी केंद्र की व्यवस्थाए देखी। इस दौरान जि़ला पंचायत राज अधिकारी नवीन कुमार मिश्रा खण्ड विकास अधिकारी दीपक यादव , ग्राम प्रधान ज्ञान सिंह यादव, ग्राम विकास पंचायत अधिकारी राघवेंद्र कुमार , पंकज सोनी, कंसल्टेंट इंजीनियरिंग कपिल उपाध्याय, तकनीकी सहायक धनीराम, प्रजापति,पंचायत सहायक मोनू यादव, कुनाल सोडिया, अभिनदंन लोधी, महेंद्र यादव, के साथ ही जिला सोशल ऑडिट कॉर्डिनेटर, समस्त सोशल ऑडिट ब्लॉक कॉर्डिनेटर, समस्त ग्राम सचिव, समस्त तकनीकी सहायक, समस्त ग्राम रोजगार सेवक एवं समस्त सोशल ऑडिट टीम सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संदीप यादव ने किया।