मोबाइल वैन के माध्यम से विधानसभाओं में ईवीएम/वीवीपैट प्रशिक्षण ललितपुर। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी समर सिंह ने अवगत कराया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ के दिशा निर्देशों के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार जनपद में मतदाताओं को आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत में प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत 226-ललितपुर एवं 227-महरौनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में संचालित की जा रही मोबाईल वैन का 08 फरवरी 2024 को भ्रमण कार्यक्रम तय किया गया है। 226-ललितपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की मोबाइल वैन मास्टर ट्रेनर अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई निर्माण खण्ड प्रथम अवर अभियन्ता पंकज सेन के निगरानी में तहसील तालबेहट के मतदान केन्द्रों पर भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक एवं ई.वी.एम. प्रयोग हेतु प्रशिक्षित करेगी। मोबाइल वैन 157 प्राथमिक विद्यालय सौंरई, 158-प्राथमिक विद्यालय बांसी-1, 159 पूर्व माध्यमिक विद्यालय बांसी कम्पोजिट, 160-प्राथमिक विद्यालय गोविन्दपुरा बांसी, 161-इन्टर मीडियेेट कालेज तुलसी भवन बांसी, 162-प्राथमिक विद्यालय  बस्तगुवां, 163-पूर्व माध्यमिक विद्यालय बस्तगुवां, 164-राजकीय महाविद्यालय पुलवारा, 165-प्राथमिक विद्यालय धमना। 227-महरौनी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की मोबाइल वैन मास्टर ट्रेनर श्री लक्ष्मी नारायण प्रजापति, अवर अभियन्ता,पी0एम0जी0एस0वाई0 पी0आई0यू0 ललितपुर। 9452672554 के निगरानी में तहसील मड़ावरा के निम्नलिखित मतदान केन्द्रों पर भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक एवं ई0वी0एम0 प्रयोग हेतु प्रशिक्षित करेगी: 194-प्राथमिक विद्यालय जैतूपुरा, 195-उ0प्रा0वि0 लखन्जर, 196-प्राथमिक विद्यालय उल्दनाखुर्द, 197-प्राथमिक विद्यालय सौल्दा, 198-प्रा0 विद्यालय ठनगना, 199-उ0प्रा0वि0 सीरौन, 200-उ0प्रा0वि0 लिधौरा, 201-प्राथमिक विद्यालय हंसरी, 202-प्राथमिक विद्यालय पिसनारी, 203-नवीन प्रा0 विद्यालय हंसरा, 204-प्राथमिक विद्यालय धौरीसागर, 205-प्रा0 विद्या0 सकरा धौरीसागर जायेगी, जहां लोगों को जागरूक किया जायेगा।