रोजगार मेले में 133 अभ्यर्थियों का हुआ चयन ललितपुर। उ.प्र. कौशल विकास मिशन एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनान्तर्गत आयोजित विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन विकास खण्ड तालबेहट के आईटीआई परिसर में किया गया। जिसका शुभारम्भ मंचासीन अतिथियों द्वारा विश्वकर्माजी के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। रोजगार मेले में 12 नियोक्ता/कम्पनी ने नियोजक के रूप में प्रतिभाग किया गया। उक्त रोजगार मेला में 150 अभ्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग कर साक्षात्कार में भाग लिया। जिनमें से 133 अभ्यार्थियों का प्रतिभागी विभिन्न कम्पनियों के द्वारा चयन किया गया। जिसको जनप्रतिनिधियों द्वारा मंच से ही नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। रोजगार मेले में ब्लॉक प्रमुख विजय, नगर पंचायत तालबेहट अध्यक्ष पुनीत सिंह परिहार, भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष दिवाकरनाथ चतुर्वेदी, जिला समन्वयक/नोडल प्रधानाचार्य आईटीआई विवेक तिवारी, प्रधानाचार्य आईटीआई तालबेहट रमेश चन्द्र, जिला कौशल प्रबंधक आरिफ खांन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राकेश कुमार गौतम एवं राजकीय आईटीआई तालबेहट के कार्यदेशक, अनुदेशक एवं समस्त स्टाफ व समस्त प्रशिक्षार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। साथ ही 08 फरवरी 2024 को विकास खण्ड परिसर, बार में रोजगार मेला का आयोजन किया जाना है। जिसमें देश व प्रदेश की लगभग 15 से 20 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। जनपद के समस्त प्रशिक्षित प्रशिक्षार्थी (कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षित प्रशिक्षार्थी, सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत युवा, आईटीआई उत्तीर्ण, अन्य) उक्त रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सुनहरा भविष्य सुनिश्चित कर सकते है।