अब 12 फरवरी तक जमा होंगे पीएम कुसुम योजना के टोकन ललितपुर। उप कृषि निदेशक ने किसानों को अवगत कराया है कि कृषि विभाग से संचालित पी.एम. कुसुम योजना अन्तर्गत 20 जनवरी 2024 को सोलर पम्प के आप द्वारा ऑन लाइन टोकन किये गये थे। जिन किसानों को टोकन प्राप्त हो गया है। वह किसान अपने चालान का प्रिंट निकलवाकर धनराशि बैंक में जमा कर दें। धनराशि जमा करने की अन्तिम तिथि 05 फरवरी 2024 थी, जिसको संयुक्त कृषि निदेशक (अभियंत्रण), कृषि भवन लखनऊ के आदेश के क्रम में बढ़ाकर 12 फरवरी 2024 कर दी गयी है। अतएव जिन किसानों ने आज दिनांक तक चालान की धनराशि जमा नहीं कि वह निर्धारित तिथि में प्रत्येक दशा धनराशि जमा करवा दें, इसके पश्चात आपके टोकन स्वत: निरस्त कर दिये जायेंगे एवं टोकन की धनराशि भी जब्त हो जायेगी।