मड़ावरा किला व अमझरा घाटी का दो करोड़ 83 लाख से होगा विकास विभाग ने वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए एक करोड़ रुपये किए अवमुक्त ललितपुर। मड़ावरा किला व अमझरा घाटी मंदिर पर पर्यटन विकास के लिए शासन ने दो करोड़ 83 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। प्रथम किस्त में दोनों ही जगहों पर कार्य प्रारंभ करने के लिए 50-50 लाख रुपये भी जारी कर दिए हैं। यहां से कई प्रस्ताव पर्यटन विभाग को भेजे गए हैं, कई कार्यों की कार्ययोजना तैयार कर धनराशि भी मांगी है। मड़ावरा, सौरई, बानपुर के किला, अमझरा, देवगढ़, - बंदरगुढ़ा व रणछोर क्षेत्र इसमें - शामिल हैं। जिला प्रशासन की पहल पर मड़ावरा किला व अमझरा घाटी के पर्यटन विकास की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। मड़ावरा किला व उसके आसपास पर्यटन सुविधाएं व अन्य सौंदर्याकरण के लिए शासन से एक करोड़ 32 लाख रुपये की धनराशि मांगी गई थी। इसके साथ ही अमझराघाटी पर भी पर्यटन विकास के लिए एक करोड़ 50 लाख की कार्ययोजना तैयार की थी।