साथियों , हर वर्ष की तरह आज 12 अगस्त को पूरे विश्व में मनाया जा रहा है अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य युवाओं से जुड़े मुद्दों को अंतराष्ट्रीय समुदाय के ध्यान में लाना और आज के वैश्विक समाज में भागिदार के रूप में युवाओं की क्षमता का जश्न मनाना है । इस दिन की स्थापना 1999 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा दुनिया भर के युवाओं के सामने आने वाली चुनौतियों और अवसरों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए की गई थी।अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस हर साल एक विशेष थीम पर मनाया जाता है, जिसके केंद्र में युवाओं को सशक्त करने के प्रयास होते हैं। इस वर्ष का थीम है : 'क्लिक से प्रगति तक : सतत विकास के लिए युवा डिजिटल मार्ग ' . युवा नई तकनीकों को अपनाने और सकारात्मक रूप से बदलाव लाने में सबसे आगे है। युवा विकास के लिए यह शक्तिशाली विषय डिजिटलीकरण और सतत विकास लक्ष्यों की प्रगति के बीच महत्वपूर्ण सम्बन्ध स्थापित करता है। साथियों, इस अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आप सभी युवाओं को मोबाइल वाणी के परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।

तमाम गैर सरकारी रिपोर्टों के अनुसार इस समय देश में बेरोजगारी की दर अपने उच्चतम स्तर पर है। वहीं सरकारें हर छोटी मोटी भर्ती प्रक्रिया में सफल हुए उम्मीदवारों को नियुक्त पत्र देने के लिए बड़ी-बड़ी रैलियों का आयोजन कर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों को भी आमंत्रित कर रही हैं, जिससे की बताया जा सके कि युवाओं को रोजगार उनकी पार्टी की सरकार होने की वजह से मिल रहा है।

थाना क्षेत्र बछरावां अंतर्गत ग्राम मुसही खेड़ा में एक युवक के द्वारा फोन पर बातचीत के बाद नाराज होकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, हालत बिगड़ने पर इलाज के लिए बछरावां अस्पताल पहुंचाया गया। जहां युवक का इलाज किया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम 4:00 बजे के आसपास युवक नेत्रपाल पुत्र बिंदा प्रसाद उम्र लगभग 28 वर्ष अपनी ससुराली जनों से फोन पर बातचीत कर रहा था। इसी दौरान किसी बात से नाराज होकर उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। वही डॉक्टर के मुताबिक युवक की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

थाना क्षेत्र बछरावां अंतर्गत ग्राम दोस्तपुर में बीमारी से तंग आकर युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया मिली जानकारी के मुताबिक रिंकू शर्मा पुत्र रामदास शर्मा विगत काफी दिनों से उसका इलाज लखनऊ के नूर मंजिल हॉस्पिटल से चल रहा था। जिससे परेशान होकर शनिवार सुबह अपनी स्कूटी लेकर कहीं गया हुआ था ।और वापस आते ही , युवक के द्वारा जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया गया। जानकारी परिजनों को होते ही बछरावां अस्पताल लेकर पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परंतु जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस को जानकारी देने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मतदान के लिए युवाओं को किया गया जागरूक नगर के डॉ अंबेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन कॉलेज के छात्र छात्राओं को मतदान के लिए जागरुक कर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने का आह्वान किया गया लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है इस मौके में एसडीएम सिद्धार्थ नाथ चौधरी तहसीलदार दीपिका सिंह कार्यक्रम की नोडल अधिकारी सत्य राज मौजूद रही मोबाइल वाणी की खास रिपोर्ट एस एन तिवारी पंकज

भारत में हर पाँच मिनट पर घरेलू हिंसा की एक घटना रिपोर्ट की जाती है। नेशनल फैमिली हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार सख्त घरेलू हिंसा कानून- 2005 होने के बावजूद देश में हर तीन महिलाओं में से एक महिला घरेलू हिंसा की शिकार हैं। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि 79.4% महिलाएं कभी अपने पति के जुल्मों की शिकायत ही नहीं करती। दोस्तों, हर रोज महिलाओं के खिलाफ जुर्म बढ़ रहे हैं , क्या अब हमारी संस्कृति को ठेस नहीं पहुंच रही , जिस पर इतने डींगे हाँकते है ? समाज में उत्पीड़न, शोषण और हिंसा का निरंतर बढ़ता ग्राफ अब बढ़ता ही जा रहा है। और जिस पर हमें अपनी चुप्पी तोड़नी ही होगी। हमें इस मुद्दे पर अपनी आवाज़ उठानी ही होगी।

नसीराबाद रायबरेली, पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे। गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है। क्षेत्राधिकार सलमान के निकट पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में उप निरीक्षक दयाशंकर, हेड कांस्टेबल विपिन कुमार, कांस्टेबल संदीप निषाद द्वारा इश्तियाक पुत्र मोहम्मद हसन 19 वर्ष निवासी खटखट का पुरवा थाना नसीराबाद एक 315 तमंचा वह एक जिंदा कारतूस 315 के साथ गिरफ्तार किया गया।

कोतवाली पुलिस ने चोरी के समान के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार क्षेत्र की गढ़ी बाबूगंज निवासी गोलू पुत्र गंगाराम को सवैया तिराहे के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक के पास से मौजूद चोरी किए गए सामान को भी पुलिस ने बरामद किया है कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि अभियुकत के विरुद्ध कार्य करते हुए जेल भेजा जा रहा है ऊंचाहार से मोबाइल वाली की खास रिपोर्ट एस एन तिवारी पंकज

रायबरेली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार पी0डी0ए0 पखवाड़ा के तहत विधान सभा सलोन के पारी पहाड़गढ़, रेवली एवं नुरूद्दीनपुर में आयोजित जनपंचायतों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष इं0 वीरेन्द्र यादव नें कहा कि महिलाओं, किसानों, मज़दूरों, छात्रों एवं नवजवानांे की भलाई के लिए सपा सरकार में अनेकों योजनायें पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा संचालित की गयी थी किसानों को बीमा दुर्घटना, छात्र छात्राओं को लैपटॉप, कन्या विद्या धन, बेरोजगार नवजवानों को भत्ता, मज़दूरों के प्रोत्साहन के लिए साईकिल एवं वृद्ध महिलाओं को पेंशन जैसी महत्वपूर्ण सुविधायें दी जा रही थी परन्तु भाजपा सरकार नें बन्द कर दिया है उन्होनें कहा कि बेरोजगारी महंगाई के कारण युवा निराश एवं हताश है महिलाओं, पिछड़ों दलितों एवं अल्पसंख्यकों की एकजुटता से ही भाजपा सत्ता से बेदखल होगी।

थाना क्षेत्र अंतर्गत यदुवंशी ढाबा में एक युवक के ऊपर अज्ञात लोगों के द्वारा जानलेवा हमला कर दिया घायल अवस्था में युवक को जिला अस्पताल भेजा गया है थाना क्षेत्र हरचंदपुर निवासी शहनवाज पुत्र अफाक खान निवासी सलेमपुर बछरावां थाना अंतर्गत स्थित यदुवंशी ढाबा पर आए हुए थे वही पहले से घात लगाकर बैठे अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया हमले में घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल भेजा गया है।